अब Kinetic E-Luna Electric मिल रही है Nokia के कीपैड मोबाईल की कीमत में जाने कैसे।

Kinetic E-Luna Electric
Kinetic E-Luna Electric

Kinetic E-Luna Electric Scooter: जैसा कि आप लोग जानते हो कि हाल ही के समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड लगातार बढ़ रही है ऐसे में सभी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आ रहे हैं और अब हाल ही में काइनेटिक कंपनी के द्वारा भी Kinetic E-Luna Electric Scooter  को भारत में लॉन्च किया गया है आपको बता दे कि यह स्कूटर काइनेटिक लूना का इलेक्ट्रिक वजन है जो साल 1970 से 80 में काफी लोकप्रिय स्कूटर रह चुका है कंपनी ने एक बार फिर से इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक वर्जन में बाजार में उतार दिया है. चलिए जानते है Kinetic E-Luna Electric Scooter की कीमत और फीचर्स-

Kinetic E-Luna Electric Scooter सिंगल चार्ट पर चलेगी 150 किलोमीटर

बताया तो ऐसा जा रहा है कि Kinetic E-Luna Electric Scooter को तीन बैट्री पैक के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिन में आपको 1.7 kWh, 2.0 kWh और 3.0 kWh क्षमता वाले लिथियम आयन बैट्री पैक आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि यह भी बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देता है.

Kinetic E-Luna Electric Scooter के शानदार फीचर्स

Kinetic E-Luna Electric Scooter एक बार फिर से भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है और इस स्कूटर का डिजाइन इस बार काफी अट्रैक्टिव होने के साथ-साथ इसके फीचर्स भी काफी शानदार देखने को मिलने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल डिस्पले, एलइडी लाइट्स, यूएसबी चार्जर और जीपीएस ट्रैकर जैसे सभी शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Kinetic E-Luna Electric Scooter की कीमत

यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में यह काइनेटिक लूना की शुरुआती कीमत 69,990 से शुरू है. यदि आप काइनेटिक Luna को किस्तों के माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो मासिक किस तरह मात्र 2235 रुपए से शुरू हो जाती है ऐसे में इस गाड़ी को ग्राहक की आवश्यकताओं का ख्याल रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज और सुविधाओं के अनुकूल बनाया गया है जिसे लेकर आप आसानी से अपने शहर में आवाजाही का कार्य कर सकते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*