अब रेल में सफर करते हुए खाये अपनी पसंद का खाना Swiggy करेगा आपकी पसंद का खाना डिलवरी,जाने कैसे।

IRCTC-SWIGGY PARTNERSHIP
IRCTC-SWIGGY PARTNERSHIP

IRCTC e-Catering portal: ट्रेन में सफर करने वालों को अब अपनी पसंद का और पसंदीदा दुकान से खाना खरीदने का मौका मिलेगा. दरअसल, भारतीय रेलवे में यात्रा करने वालों को फूड डिलीवरी सर्विस ऐप Swiggy डिलीवरी करेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप का मकसद यात्रियों तक खाना पहुंचाना है. इसके लिए एक पोर्टल की मदद लेनी होगी. आइये इसके बारे में जानें।

दरअसल, IRCTC ने बंडल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के पहले चरण में POC के रूप में साझेदारी की गई है. इसमें प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की आपूर्ति IRCTC e-Catering portal के माध्यम से की जाएगी। शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर शुरू की जाएगी। इसमें बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल हैं। IRCTC ने कल एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी घोषणा की थी। इस साझेदारी के बाद यात्रियों का ट्रेन से सफर करने का अनुभव बेहतर हो सकता है.

IRCTC-SWIGGY PARTNERSHIP
IRCTC-SWIGGY PARTNERSHIP

Zomato के साथ पहले ही साझेदारी कर ली है

यह पहली बार नहीं है कि IRCTC ने किसी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में उसने Zomato के साथ साझेदारी की थी। यह विभिन्न स्टेशनों पर प्री-ऑर्डर फूड डिलीवरी सेवा प्रदान करता है।

IRCTC e-Catering portal से ऑर्डर कैसे करें

IRCTC e-Catering portal के जरिए यात्री ट्रेन यात्रा के दौरान आसानी से ऑर्डर दे सकते हैं। यात्री को इसमें PNR नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद उसे रेस्तरां की विविधता दिखाई देने लगेगी। इसके बाद वह अपना खाना चुनकर ऑर्डर कर सकता है। इसमें ऑनलाइन और कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प है।

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*