इंटरनेशनल बाजार के अंदर पिछले काफी समय से कच्चे तेल के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव ऐसे में आज जाने की सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में गिरावट भी देखी गई और इसी गिरावट के चलते ब्रेंट क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच चुका है. वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में आई गिरावट का असर तो देश के अंदर पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में भी देखने को मिलेगा कई राज्यों में तो तेल के भाव ही बदल चुके हैं.
हालांकि बड़े-बड़े शेरों के अंदर दिसंबर के दूसरे ही दिन पेट्रोल और डीजल के दाम वैसे बन रहे जैसे थे जानकारी के लिए बता दे कि पिछले काफी समय से ईंधन के भाव में तेल कंपनियों के तरफ तरफ से कोई भी राहत नहीं दी जा रही है मार्च महीने के बाद से तेल के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं इसके साथ ही यह कर पाना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो पा रहा है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखी जाएगी या फिर नहीं देखी जाएगी।
तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट
अगर पेट्रोल और डीजल के रेट की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 94.72 रुपये और 87.62 रुपये पर बने हुए हैं. इसके साथ ही देश की आर्थिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
अब अगर महानगर कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.