महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा के चुनाव होने के बाद भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन महायुती की नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को होने जा रहा है महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी शेयर की उन्होंने लिखा है कि महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को शाम 5:00 बजे किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रखेंगे।
यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दे की महाराष्ट्र में महायुती गठबंधन की प्रचंड जीत में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 132 सीट मिली है जो बहुमत से केवल 13 सीट कम है बीजेपी के पास शिवसेना और एनसीपी का भी समर्थन है.
मुख्यमंत्री की रेस में कौन आगे?
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस का ही नाम चल रहा है देवेंद्र फडणवीस के ही मुख्यमंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है साल 2014 में भी पहली बार देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ग्रहण की थी उसे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 122 सीटों पर जीत हासिल हुई थी 2019 में देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बात शपथ ग्रहण राजभवन में ली थी लेकिन उसे समय केवल 5 दिन वह मुख्यमंत्री रह पाए थे ऐसे में महायुद्ध गठबंधन को 288 सदस्यों वाली विधानसभा चुनाव में 236 सीट हासिल हुई तो वहीं विपक्षी महा विकास अगड़ी को मात्र 47 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा।
महाराष्ट्र में अब तक की सबसे बड़ी जीत
महाराष्ट्र राज्य में महायुद्ध सरकार के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए के दूसरे दलों के नेता भी मौजूद रहने की संभावनाएं हैं भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई वाली महायुद्ध में राज्य में बड़ी जीत हासिल की है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी बनाकर राज्य में आई है महायुद्ध में बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजीत पवार की सीपी भी शामिल है दोनों पार्टियों ने 57 और 41 सीट जीत हासिल की है. भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है साल 2014 में बीजेपी 122 सीट और 2019 में 105 सीट जीतकर आई थी इस वर्ष तो अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर 132 सीट जीती है.