Pepsi-Coke का वजूद मिटाने Mukesh Ambani ने कर ली एक और बड़ी डील, श्रीलंका के साथ मिलकर नया धमाका करने के लिए तैयार Reliance

Mukesh Ambani Partnership Elephant House
Mukesh Ambani Partnership Elephant House

Mukesh Ambani Partnership Elephant House: मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर इंसान इसलिए कह जाते हैं क्योंकि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस लगातार अपने बिजनेस का विस्तार करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में अब मुकेश अंबानी की कंपनी भारत के सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में भी अपना दबदबा कायम करने जा रही है.

जिसके लिए सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में अपनी बादशाहत को कायम करने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी ने पहले तो 70 के दशक की फेमस Campa को खरीद लिया था और उसके बाद अब खबर सामने ऐसी आ रही है कि सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में एक और बड़ी डील मुकेश अंबानी की कंपनी के द्वारा कर ली गई है.

Mukesh Ambani Partnership Elephant House

मिल रही जानकारी के अनुसार, रिलायंस कंपनी ने श्रीलंका की फेमस बेवरेज कंपनी एलिफेंट हाउस से साझेदारी कर ली है. यानी कि इसका साफ तौर पर मतलब यह होता है कि अब मुकेश अंबानी सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में भी कामयाबी हासिल करने की राह पर चल पड़े हैं.

Name of the ArticleMukesh Ambani New Deal
Type of ArticleLatest
Name of the PostMukesh Ambani Partnership Elephant House
Complete InformationRead the Article Completely
Our WebKhabarbharattak.com
Join USTalegram
Pepsi-Coke का वजूद मिटाने Mukesh Ambani ने कर ली एक और बड़ी डील, श्रीलंका के साथ मिलकर नया धमाका करने के लिए तैयार Reliance

Mukesh Ambani की एंट्री से Pepsi-Coke की बढ़ेगी चुनौती

साफ लफ्जों में कहा जाए तो मुकेश अंबानी के द्वारा लगातार अपने बिजनेस का विस्तार किया जा रहा है और ऐसे में यह भारत की सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में मुकेश अंबानी की एंट्री लेते ही प्रिंस वर देखने को मिल चुका है और पेप्सी, कोकोकोला जैसी कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती आ रही है.

जिसके चलते अब मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठा लिया है श्रीलंका की कंपनी के साथ हाथ मिला लिया है इससे तो पेप्सी और कोका-कोला लगातार बढ़ती हुई नजर आएगी.

9 महीने बाद चला मालूम, ये हुआ ₹2000 के नोट बंद करने का असर, आरबीआई ने दी पूरी जानकारी

बिजनेस टुडे पर छपी हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस कंपनी की एफएमसीजी यूनिट और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने श्रीलंका की एलिफेंट हाउस से पार्टनरशिप कर ली है और इस पार्टनरशिप के चलते रिलायंस कंज्यूमर देश भर में एलिफेंट हाउस ब्रांड के तहत सॉफ्ट ड्रिंक को मैन्युफैक्चर मार्केट डिस्ट्रीब्यूशन और सेल करेगा.

वही आपको बता दे कि श्रीलंका की एलिफेंट हाउस Necto, Cream Soda, EGB (Ginger Beer), Orange Barley और Lemonade जैसे ब्रांड के सॉफ्ट ड्रिंक बेचा करते हैं और अब रिलायंस की इसके साथ साझेदारी हो जाने के बाद कंपनी का सॉफ्ट ड्रिंक पोर्टफोलियो भी काफी ज्यादा मजबूत हो गया है.

Campa के माध्यम से हुई थी सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में एंट्री

श्रीलंका की एलिफेंट हाउस ब्रांड से पहले बीते साल 2023 में गर्मियों की ही शुरुआत में मुकेश अंबानी की कंपनी ने कैंपर ब्रांड मार्केट में उतार दिया था और इससे सेक्टर में धमाल मचा दिया.

वहीं रिलायंस कंपनी की तरफ से कैंपर के तीन नए फ्लेवर पेश किए गए थे और इसकी कीमत मौजूदा ब्रांच की तुलना में भी बेहद कम रखी गई थी. जिसे पेप्सी कोका-कोला की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आई क्योंकि प्राइस वॉर छिड़ गया था.

Mukesh Ambani Partnership Elephant House

अब अनुमान तो ऐसा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से मुकेश अंबानी की कंपनी 50000 करोड़ के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट अंबानी की कंपनी एलिफेंट हाउस ब्रांड के साथ मिलकर नया धमाका करने की तैयारी में है.

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*