इस एक रु की टॉफी पर आया मुकेश अंबानी का दिल तो खर्च कर डाले 27 करोड़ रु जाने क्यों।

भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी लगातार अपना बिजनेस बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं अब खबर तो ऐसी सामने आ रहे हैं कि उनके बिजनेस की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो चुका है. दरअसल रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कस्टमर प्रोडक्ट्स ने रावलगांव शुगर फर्म के कन्फेक्शनरी बिजनेस को भी खरीद लिया है.

जी हां यह कंपनी टोपी बनाने का कार्य क्या करती थी और इस कंपनी के पास ट्रॉफी के नो ब्रांड है. पान पसंद, मांगो फूड और कॉफी ब्रेक जैसे ब्रांड्स रावलगांव शुगर फर्म के पास है. अब यह कंपनी मुकेश अंबानी की होगी बताया तो ऐसा जा रहा है कि 27 करोड रुपए में यह डील पक्की हुई है इसके बाद अब इस कंपनी पर अधिकार मुकेश अंबानी के रिलायंस का होगा।

यहां की जानकारी के लिए बता दे की रिलायंस कंपनियों के पोर्टफोलियो का विस्तार लगातार हो रहा है ऐसे में अब रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट अधिकरण और पार्टनरशिप के माध्यम में तेजी से विस्तार किया जा रहा है रावलगांव के अधिग्रहण करने के बाद पोर्टफोलियो का और भी विस्तार हो चुका है हालांकि कंपनी के पास पहले ही कैंपर ट्रॉफी मां जैसी बड़े ब्रांड की कंपनियां शामिल है और अब एक और ब्रांड शामिल हो गया है.

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कारोबारी बालचंद हीराचंद ने साल 1933 में महाराष्ट्र के नासिक जिले में रावलगांव गांव के एक शुगर मिल की स्थापना की थी. वही साल 1942 में इस कंपनी ने रावलगांव ब्रांड से टॉफी बनाने का कार्य शुरू किया था. लेकिन लगातार हो रहे शेयर मार्केट के शेयर घट जाने की वजह से कंपनी ने अपने कन्फेक्शनरी बिजनेस को बेचने का फैसला लिया।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*