50Mp कैमरा वाला Motorola का तगड़ा 5G स्मार्टफोन सिर्फ़ 999 युआन में खरीदें, मिल रहा है 6GB रैम और 128GB स्टोरेज- खरीदें!

Moto G34 5G: नए साल पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटो अपने ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा लेकर आ रही है। 5G स्मार्टफोन के प्रति यूजर्स के रुझान को देखते हुए मार्केट में उनके लिए बेहतरीन डिवाइस लाया जाने वाला है, जिसका नाम है Moto G34 5G. कहा जा रहा है कि यह एक सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा, जिसमें यूजर्स को कम कीमत में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस 9 जनवरी को भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। इसके फीचर्स स्मार्टफोन में रुचि रखने वाले लोगों के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Moto G34 5G Features

एक टीजर में इस 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया गया है. इसमें यूजर्स को 6.5 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिजाइन के साथ आएगा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर होगा। यह डिवाइस 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में आएगा। इसके अलावा इसमें 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा।

Moto G34 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Moto G34 5G Battery

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल फोन को अनलॉक करने के लिए किया जाएगा। साथ ही फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए जाएंगे। यह डिवाइस डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप पोर्ट, IP52 रेटिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस होगा।

Moto G34 5G Price in India

आपको बता दें कि Moto G34 5G स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। चीन में इस फोन की कीमत 999 युआन रखी गई है, जो भारतीय रुपये में लगभग 11,990 रुपये है। इस हैंडसेट को भारत में भी इसी कीमत के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने कीमत के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी है।

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*