गजब का है यह Debit Card, हर ट्रांजैक्शन पर देता है गजब का Cashback, सालाना बचा सकते हो उम्मीद से ज्यादा

HDFC Bank Millenia Debit Card
HDFC Bank Millenia Debit Card

HDFC Bank Millenia Debit Card: यदि आप लोग भी डेबिट कार्ड के माध्यम से ट्रांजेक्शन पर कैशबैक पाना चाह रहे हैं तो आपके लिए प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक का मिलेनियम डेबिट कार्ड एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि एचडीएफसी मिलेनिया डेबिट कार्ड के माध्यम से ट्रांजैक्शन करने पर 1 से 5% तक का कैशबैक हासिल हो रहा है और इस डेबिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन पर आप अधिकतम सालाना 4800 का कैशबैक पा सकते हैं.

HDFC Bank Millenia Debit Card

एचडीएफसी मिलेनियम डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millenia Debit Card) के माध्यम से ऑफलाइन और वॉलेट रीलोड करने पर भी एक प्रतिशत कैशबैक पॉइंट दिया जा रहा है सभी ऑनलाइन स्पीड पर ढाई प्रतिशत तक का कैशबैक पॉइंट मिलता है, इसके अलावा PayZapp और SmartBuy के जरिए खर्च करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक प्वाइंट मिलता है। इस कार्ड के जरिए आप एक महीने में अधिकतम 400 कैशबैक प्वाइंट कमा सकते हैं। इस तरह देखा जाए तो आप सालाना अधिकतम 4,800 रुपये तक कैशबैक प्वाइंट पा सकते हैं। एक कैशबैक प्वाइंट का मूल्य 1 रुपये है। आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग का उपयोग करके कैशबैक प्वाइंट भुना सकते हैं।

ऐसे मिलते हैं कैशबैक पॉइंट

  • 400 रुपये से अधिक के लेनदेन पर कैशबैक पॉइंट अर्जित किए जा सकते हैं।
  • प्रति कार्ड प्रति माह अधिकतम 400 कैशबैक पॉइंट अर्जित किए जा सकते हैं.
  • कैशबैक पॉइंट्स को नेट बैंकिंग के जरिए 400 रुपये के गुणकों में भुनाया जा सकता है। मतलब, आप केवल 400, 800, 1200, 1600, 2000, 2400 आदि जैसे कैशबैक पॉइंट ही भुना सकते हैं।
  • ट्रांजैक्शन के 90 दिन बाद कैशबैक प्वाइंट मिलता है.
  • कैशबैक प्वाइंट्स को एक साल के भीतर भुनाना होगा. आपका कैशबैक प्वाइंट एक वर्ष के बाद समाप्त हो जाता है।
  • एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड के माध्यम से बीमा प्रीमियम भुगतान, क्रेडिट कार्ड भुगतान, ईंधन, आभूषण और अन्य व्यावसायिक सेवा लेनदेन के लिए कोई कैशबैक अंक उपलब्ध नहीं है।

ऐसे करे Radeem

  • आपको एचडीएफसी बैंक की नेटबैंकिंग में लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आपको कार्ड्स सेक्शन में जाना होगा.
  • इसके बाद आपको डेबिट कार्ड्स का चयन करना होगा.
  • अब आपको इन्क्वायर पर क्लिक करना होगा. फिर आपको कैशबैक इंक्वायरी एंड रिडेम्पशन पर जाकर अकाउंट नंबर चुनना होगा।
  • अब जारी रखें पर क्लिक करें और 400 के गुणक में कैशबैक प्वाइंट दर्ज करें। रिडेम्प्शन के बाद, ये राशि आपके एचडीएफसी बचत खाते में जमा कर दी जाती है।
About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*