Google ने दिया करोड़ो लोगो को बड़ा झटका अगस्त महीने में बंद हो जाएगी Gmail,जाने क्यों।

Gmail service stop
Gmail service stop

Gmail Service Stop? गूगल की सर्विस Gmail का इस्तेमाल तो हर कोई करता ही है और आप लोग भी करते ही होंगे वहीं जीमेल आज दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला ईमेल बन चुका है ऐसे में जीमेल का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरीके से किया जाता रहा है वही जीमेल एक ऐसी सर्विस भी बताई जाती हैं जो बखूबी कंपनियों के लिए ही बनी है और अब जीमेल को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ गई है जिससे हर कोई हैरान है दरअसल गूगल खुद इस पर सफाई दे रहा है आईए जानते हैं-

दरअसल रिपोर्ट्स में दवा भी किया जा रहा है कि जीमेल जल्द ही बंद होने जा रहा है और इसके अनुसार अगस्त 2024 में जीमेल पूरी तरीके से बंद कर दिया जाएगा उसके बाद आप जीमेल की सेवाओं का इस्तेमाल ही नहीं कर सकते हैं वहीं अब जीमेल के बंद होने के तमाम दावे की एक जा रहे हैं तो इस बीच एलन मस्क ने Xmail के आने की पुष्टि भी करती है उसके बाद से तो लोगों को लग रहा है कि वास्तव में ही जीमेल बंद होने जा रहा है लेकिन यह दावा पूरी तरीके से गलत है.

Gmail Service Stop?

दरअसल Gmail बंद नहीं होने जा रहा है गूगल ने खुद एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है जीमेल ने अपने पोस्ट में यहां तक कहां है कि जीमेल में यह टिकने के लिए है दरअसल यह पूरा का पूरा बखेड़ा जीमेल के एक फीचर को बंद होने को लेकर शुरू हुआ है गूगल जीमेल के बेसिक एचटीएमएल वर्जन को बंद करने जा रहा है जिसे कोई इस्तेमाल ही नहीं करता इसकी घोषणा पिछले ही साल सितंबर के महीने में हो चुकी है.

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*