Breaking
19 Apr 2025, Sat

आ गया पानी में भी चलने वाला धांसू स्मार्टफोन, गिरने पर भी नहीं होगा खराब, क्या है फीचर्स और कीमत…. Samsung Galaxy XCover7 Pro

Samsung Galaxy XCover7 Pro

Samsung Galaxy XCover7 Pro: आखिरकार सैमसंग ने अपना नया रग्ड स्मार्टफोन Galaxy XCover7 Pro ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है, यह एक मजबूत और टिकाऊ फोन है, जिसे खास तौर पर कठिन परिस्थितियों में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। धूल, मिट्टी और पानी का इस पर कोई असर नहीं पड़ता। इसकी बॉडी इतनी मजबूत है कि अगर यह अचानक गिर भी जाए, तब भी इसके टूटने की संभावना बेहद कम है।

Samsung Galaxy XCover7 Pro का दमदार डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

इस नए स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass Victus Plus का प्रोटेक्शन मिला है, जिससे यह खरोंच और टूट-फूट से काफी हद तक सुरक्षित रहती है। इसके अंदर Snapdragon 7s Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो इसे तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देता है।

Samsung Galaxy XCover7 Pro
Samsung Galaxy XCover7 Pro

Samsung Galaxy XCover7 Pro की मजबूती और सुरक्षा

फोन को IP68 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा यह फोन MIL-STD-810H6 सर्टिफाइड है, जिसका मतलब है कि यह फोन गिरने, अत्यधिक गर्मी-सर्दी और कंपन जैसे मुश्किल हालात को भी झेल सकता है। इसमें एंटी-फीडबैक नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो तब काम आती है जब एक ही चैनल पर कई डिवाइस पास-पास होते हैं और आवाज में गड़बड़ी होती है। दमदार साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

Samsung Galaxy XCover7 Pro की बैटरी और चार्जिंग

Galaxy XCover7 Pro में 4350mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, यानी आप जरूरत पड़ने पर बैटरी को बदल भी सकते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें USB पोर्ट के साथ-साथ POGO चार्जिंग इंटरफेस भी है, जो प्रोफेशनल यूज के लिए खास होता है।

Samsung Galaxy XCover7 Pro में शानदार डिस्प्ले फीचर्स

इसका डिस्प्ले न सिर्फ फुल HD+ क्वालिटी देता है, बल्कि इसमें वेट टच और ग्लव मोड सपोर्ट भी है। इसका मतलब है कि यह फोन गीले हाथों या दस्ताने पहन कर भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।

Samsung Galaxy XCover7 Pro में स्टोरेज और सॉफ्टवेयर

फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है। कंपनी का दावा है कि आप microSD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन Android 15 पर आधारित Samsung OneUI 7 पर चलता है, जो यूजर्स को एक स्मूथ और कस्टमाइजेबल एक्सपीरियंस देता है।

Samsung Galaxy XCover7 Pro में कैमरा और कनेक्टिविटी

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 240 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ये ऑप्शन्स मिलते हैं:

  • 5G
  • ड्यूल 4G
  • Wi-Fi 6E
  • Bluetooth 5.4
  • GPS
  • USB Type-C पोर्ट

Samsung Galaxy XCover7 Pro की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy XCover7 Pro की कीमत यूरोप में 609 यूरो (लगभग ₹59,290) रखी गई है। यह फोन 28 अप्रैल 2025 से चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध होगा, जबकि अमेरिका में इसकी बिक्री 8 मई 2025 से शुरू होगी।

By Khabar Bharat Tak

Hello friends..., My Name is Ravi Gupta and my Educational Qualification is Bachelor of Arts (B.A) Graduation. And for the last 5 years I have been giving updates on education related schemes and categories like automobile and technology. On this khabarbharattak website also you all will be given updates related to all these categories through articles.

One thought on “आ गया पानी में भी चलने वाला धांसू स्मार्टफोन, गिरने पर भी नहीं होगा खराब, क्या है फीचर्स और कीमत…. Samsung Galaxy XCover7 Pro”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *