जयपुर के एक मशहूर रिसॉर्ट ने ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी OYO के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि OYO द्वारा गलत आंकड़े उपलब्ध कराए जाने के कारण रिसॉर्ट को 2.66 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस दिया गया। संस्कार रिसॉर्ट से जुड़े मदन जैन की शिकायत पर जयपुर के अशोक नगर थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है।
शिकायत में दावा किया गया है कि OYO ने संस्कार रिसॉर्ट के नाम पर हजारों फर्जी बुकिंग दिखाकर सालाना टर्नओवर को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। इसके कारण जीएसटी विभाग ने रिसॉर्ट को भारी टैक्स का नोटिस जारी किया। एफआईआर में OYO की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज़ प्राइवेट लिमिटेड, इसके संस्थापक और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल समेत कई लोगों के नाम हैं।
इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में कहा गया है कि संस्कार रिसोर्ट ने 18 अप्रैल 2019 को ओयो के साथ एक साल का करार किया था। इस दौरान कंपनी ने रिसोर्ट को करीब 10.95 लाख रुपए का टर्नओवर दिया, जिस पर रिसोर्ट ने जीएसटी भी चुकाया। लेकिन ओयो ने 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में रिसोर्ट के नाम पर 22.22 करोड़ रुपए का टर्नओवर दिखाया, जिसके आधार पर 2.66 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड की गई।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि ओयो पर इस तरह के आरोप लगाने वाले संस्कार अकेले नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य के करीब 20 होटलों को इसी तरह की फर्जी बुकिंग के आधार पर जीएसटी नोटिस मिले हैं। उन्होंने कहा कि ओयो का होटलों को लेकर ट्रैक रिकॉर्ड पहले भी अच्छा नहीं रहा है। चार साल पहले भी 125 से ज्यादा होटलों ने मिलकर ओयो की बुकिंग रोकने की मुहिम चलाई थी। अब देखना यह है कि क्या यह मामला कानूनी कार्रवाई तक पहुंचता है या फिर होटल उद्योग एक बार फिर ओयो के खिलाफ एकजुट होता है।