बस कुछ घण्टे बंद हुआ फेसबुक-इंस्टाग्राम और जुकरबर्ग की Meta को लग गई अरबो रु की चपत,लोग बोले मुकेश अंबानी…

meta huge loss
meta huge loss

Meta Huge Loss: 5 मार्च 2024 यह तारीख फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को याद रहेगी। क्योंकि मंगलवार रात 9:00 बजे पास META के सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म की अचानक से सभी सर्विस थप्पड़ गई थी. इसका नतीजा तो यह हुआ कि दुनिया भर में हजारों यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेडस चलाने में असमर्थ दिखाई दिए.

लगभग 2 घंटे तक बेटा की सर्विस बंद हो जाने के बाद लगभग रात 11:00 बजे मेटा कंपनी की सभी सर्विस वापस काम करना शुरू किया लेकिन इन 2 घंटे में तो META के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को और वह रुपए की चपत तक लग गई.

जी हां जहां एक तरफ दुनिया भर में कई लाख यूजर्स एक दूसरे से डिस्कनेक्ट हो गए तो वहीं दूसरी ओर कंपनी को भी बड़ा विद्या नुकसान हो गया जानकारी के अनुसार META कंपनी के शेर के दाम 1.5 प्रतिशत तक गिर गए.

मेटा कंपनी के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने X पर जानकारी देते हुए बताया था कि META कंपनी की सर्विस किसी टेक्निकल कमी के चलते बाधित हो गई है. इसके बाद उन्होंने पोस्ट किया कि हम लोगों ने जल्द से जल्द सभी सर्विस वापस चालू कर दी है इसके साथ ही उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताया है.

जान करो के अनुसार मार्क जुकरबर्ग ने इस बड़े आउटेज के चलते भारी नुकसान भी उठा लिया है. Wedbus Securities के मैनेजिंग डायरेक्टर Dan Ives ने Dailymail.com को बताया “मंगलवार को दुनियाभर में सेवाएं बाधित होने से मार्क जुकरबर्ग को करीब 100 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*