शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘वीर जारा’, ‘कल हो ना हो’ जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैन्स ने काफी पसंद भी किया था। प्रीति भले ही लंबे समय से पर्दे से दूर हों, लेकिन वह क्रिकेट यानी आईपीएल के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं और वह अपने पति के साथ भारत से दूर अमेरिका में रहती हैं।
90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक प्रीति ने सालों तक काम किया है और अब उनका और किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं और इंटरव्यू चल रहा है। इस दौरान शाहरुख ने प्रीति के साथ जो मजाक किया उसे सुनकर एक्ट्रेस दंग रह गईं।
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा को लोग ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी साथ देखना पसंद करते हैं। हालांकि रियल लाइफ में दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि किंग खान मजाक करने वाले सितारों में से हैं और खासकर अपने करीबियों के साथ। ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान का मजाक सुनकर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा असहज हो जाती हैं.
दरअसल किंग खान ने इस दौरान एक्ट्रेस से बेहद निजी सवाल पूछा था. प्रीति जिंटा का यह वीडियो एक टॉक शो का है, जिसमें शाहरुख खान सबके सामने प्रीति से पूछते हैं कि क्या आप मां बनने वाली हैं? ये सवाल सुनते ही प्रीति असहज हो जाती हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि इस सवाल पर कैसे रिएक्ट करें. इसके बाद किंग खान चुप नहीं रहे और उन्होंने कहा कि अगर आप चाहें तो मैं ये काम कर सकता हूं. मैं आपको प्रेग्नेंट कर सकता हूं. तभी शाहरुख खान ने हंसते हुए प्रीति जिंटा से कहा, ‘चलो भागों.’
My Name is Khan & I can make you Pregnant
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) August 15, 2024
Shit Bollywood for you! pic.twitter.com/fo30FuIe5p