पिछले काफी समय से बच्चन परिवार के अंदर तनाव की खबरें आ रही है चर्चा तो ऐसी भी हो रही है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी भी मुश्किल में है वही इन अफवाहों ने उसे समय ज्यादा जोर पकड़ लिया था जब ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग होकर अनंत अंबानी और राधिका की हाई प्रोफाइल शादी में शामिल हुई थी इन सबके अलावा अभिषेक बच्चन की सोशल मीडिया पर एक्टिविटी खास तौर से उनके तलाक के बारे में किया गया एक पोस्ट को लाइक करने के बाद तो अटकलें और भी ज्यादा तेज हो गई लेकिन जो कुछ अब हो रहा है उसे देखकर तो हर कोई हैरान हो गया.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसके अंदर दावा भी किया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय से तलाक करने की घोषणा कर रहे हैं वहीं इस वीडियो में अभिनेता कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि इस जुलाई के महीने में मैंने और ऐश्वर्या ने अपनी तलाक लेने का फैसला लिया है.
वहीं दूसरी तरफ इस इंस्टाग्राम की प्रोफाइल की जांच पड़ताल करने पर मालूम चलता है कि यह कोई असली वीडियो नहीं है बल्कि डीप फेक वीडियो बताया जा रहा है इसमें अभिषेक बच्चन लिप सीकिंग करने के साथ बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहे हैं. जो इसकी सही होने पर संदेह भी पैदा कर देता है वही वायरल वीडियो नकली और डिफेक्ट लग रहा है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी या फिर ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करके ही बनाया गया है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी काफी ज्यादा नाराज हैं झूठी जानकारी फैलाने और इसमें शामिल होने वाले व्यक्तियों की गोपनीयता पर हमला करने के लिए इसके मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं.