Earth Energy EV Evolve R: बाजार में सबकी बैंड बजाने आ रही है दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी 130 KM की रेंज और ब्रैकिंग सिस्टम को एकदम मस्त

Earth Energy EV Evolve R
Earth Energy EV Evolve R

Earth Energy EV Evolve R: पेट्रोल डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रहे हैं जिसके चलते बाजार में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग भी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में देखा जाए तो इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के सेक्टर में कई कंपनियों के द्वारा अपने स्टार्टअप की तैयारी की जा रही है जिसके अंतर्गत काफी नॉर्मल कीमत में एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक वाहन भी मार्केट में दिखाई दे रहे हैं और अब इसी कड़ी में एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक हम लोग आपके लिए लेकर आए हैं जो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है.

Earth Energy EV Evolve R Battery, Range

दरअसल जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में हम बात कर रहे हैं उसके मॉडल का नाम Earth Energy EV Evolve R है. ऐसे में कंपनी ने तैयारी भी पूरी कर ली है वहीं इसमें रेंज भी जबरदस्त मिल रही है कंपनी ऐसा दावा कर रही है कि इसमें 3 KWH की कैपेसिटी वाले लिथियम आयन की बैटरी लगाई गई है जो की एक बार सिंगल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम है.

TATA Punch EV

KIA Ray EV

Earth Energy EV Evolve R Engine, Breaks

इस इलेक्ट्रिक बाइक में करीब आपको 6000 वोट का मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलेगा जिसकी वजह से यह गाड़ी आसानी से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सत्संग है वहीं ब्रेकिंग सिस्टम भी इस गाड़ी में जबरदस्त देखने को मिल रहे हैं इस गाड़ी में डबल डिस्क ब्रेक का कांबिनेशन देखने को मिलेगा। डिजाइन के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी शानदार है.

Earth Energy EV Evolve R
Earth Energy EV Evolve R

Earth Energy EV Evolve R Price, Features

इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर और भी अन्य बेहतरीन फीचर शामिल किए गए हैं जिनमें Touch Screen, Mobile Connectivity, GPS System, Anti Theft Alert, WiFi Connectivity, Bluetooth Connectivity आदि जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत के बारे में बात करूं तो बाजार में यह बाइक एक्स शोरूम में 1.2 लाख रुपए में लॉन्च की जा सकती हैं.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*