अमेरिका के एक फैसले से भारत मे सोना-चांदी हो गया 1000,1000 रु महंगा अभी ओर महंगा होगा सोना-चांदी,जाने क्यों।

अभी ओर महंगा होगा सोना-चांदी
अभी ओर महंगा होगा सोना-चांदी

Gold News: गुरुवार को सर्राफा बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल रही है. सोने और चांदी में 1000 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. आज यानी 21 मार्च को दोनों के रेट में तेज उछाल की वजह अमेरिका से आई खबर है. यूएस सेंट्रल बैंक ने 2024 के अंत तक तीन बार ब्याज दरों में कटौती का मार्गदर्शन बरकरार रखा है। नतीजतन, न केवल MCX पर बल्कि COMEX पर भी सोने की दरें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।

घरेलू बाजार में सोना की कीमत

MCX पर सोने का भाव करीब 1000 रुपये की तेजी के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। 10 ग्राम सोने की कीमत 66701 रुपये पर पहुंच गई। शुरुआती कारोबार में कीमत 66778 रुपये तक भी पहुंच गई, जो अब तक का सबसे महंगा रेट है। चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है, जो 1130 रुपये की तेजी के साथ 76445 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। शुरुआती कारोबार में कीमत भी 78323 रुपये पर पहुंच गई। आपको बता दें कि चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79566 रुपये प्रति किलोग्राम है।

COMEX पर सोना और चांदी

COMEX पर सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। COMEX पर सोना 2200 डॉलर प्रति ओंस के ऊपर कारोबार कर रहा था, जो शुरुआती कारोबार में 2224 डॉलर तक भी पहुंच गया। सोने का यह रेट अब तक का नया उच्चतम स्तर है। चांदी भी 3% की मजबूती के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।

फेड के मार्गदर्शन से उत्साह बढ़ा

सर्राफा बाजार में उत्साह की मुख्य वजह फेड पॉलिसी में रेट कट का मार्गदर्शन है। इसके तहत कहा गया है कि 2024 के अंत तक ब्याज दरों में 3 बार कटौती की जाएगी. इससे 10 साल के सरकारी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई. साथ ही सोने की मांग भी बढ़ी, जो एक सुरक्षित निवेश है।

आरबीआई ने उठाया बड़ा कदम, अब छुट्टी के दिन खुले रहेंगे सभी बैंक, जाने क्या कह दिया नोटिफिकेशन में

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*