अब गरीबों का सपना होगा साकार, इस योजना के तहत मिल रहे 19,996 फ्लेट, जाने क्या है कीमत

DDA Scheme
DDA Scheme

DDA Scheme LIG Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण की फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम मिडिल क्लास के लिए एक वरदान के तौर पर उभर कर सामने आ रहे हैं यदि आप लोग भी दिल्ली की सीमा के अंदर अपना खुद का मकान बनाने का सपना देख रहे हैं तब यह स्कीम आपके बेहद ही काम आ सकते हैं क्योंकि इस बार इस योजना में 19000 से ज्यादा फ्लैट मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर ऑफर किया जा रहे हैं यानी कि यदि आप लोगों की इनकम भी काफी कम है तो आप लोग इन फ्लैट को खरीद सकते हैं.

दिल्ली विकास प्राधिकरण की इस योजना में लगभग 30 से 32000 फ्लैट्स ऑफर किया जा रहे हैं इसमें इकोनामिक वीकर सेक्शन केटेगरी से लेकर लोअर इनकम ग्रुप (LIG), मिडल इनकम ग्रुप और हाई इनकम ग्रुप और पेंट हाउस भी शामिल है वहीं इस योजना में ऊंची कीमत वाले फ्लैट को छोड़कर बाकी फ्लैट की बुकिंग पहले आओ पहले आओ की तरह ही हो रही है.

मिडिल क्लास के लिए कितने में मिल रहा है घर

मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए डीडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम में कुल 19,996 एलआईजी फ्लैट्स की पेशकश की है। हालांकि, द्वारका सेक्टर-14 में बने 316 मकानों की कीमत 70 लाख रुपये से ज्यादा है. लेकिन करीब 19680 घरों की कीमत बेहद वाजिब है. यानी ये घर सस्ते में खरीदे जा सकते हैं.

द्वारका के अलावा डीडीए ने ज्यादातर एलआईजी मकान नरेला इलाके में विकसित किए हैं। एलआईजी फ्लैट 1बीएचके के बराबर हैं। इन्हें ‘सार्वजनिक फ्लैट’ भी कहा जाता है। इन सभी फ्लैट्स का एरिया करीब 60 गज (49.9 वर्ग मीटर) है। डीडीए ने नरेला सेक्टर जी2 की पॉकेट 1,3,4,5,6 में कुल 7,913 एलआईजी फ्लैट तैयार किए हैं। जबकि सेक्टर जी7 के पॉकेट 6,7,11 में 11,767 फ्लैट तैयार हो चुके हैं.

एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 25 लाख

डीडीए के एलआईजी फ्लैट बेहद सस्ते हैं. नरेला के सेक्टर जी2 में बने एलआईजी फ्लैट्स के रेट 20.90 लाख रुपये से 21 लाख रुपये के बीच हैं. सेक्टर जी7 में बने फ्लैट्स की अनुमानित डिस्पोजल कीमत 25.2 लाख रुपये रखी गई है. एलआईजी फ्लैट की बुकिंग के लिए एक लाख रुपये चुकाने होंगे.

करीना कपूर ने खोल दिए सबके सामने अपने बेडरूम के राज, बताया- इन 3 चीजों को बेड पर ले जाना है पसंद

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*