Google Pay और PhonePe UPI इस्तेमाल करने वाले करोड़ो ग्राहकों को लगेगा अब बड़ा झटका,कंपनी करेगी अब इतने रु चार्ज?

UPI PAYMENT CHARGE NEWS
UPI PAYMENT CHARGE NEWS

UPI PAYMENT CHARGE NEWS: UPI Payment आप लोगो ने भी की होगी जिससे आप लोगों को मालूम होगा कि यूपीआई पेमेंट करते समय कोई भी चार्ज नहीं वसूला जाता है इससे पहले भी यूपीआई पेमेंट पर चार्ज वसूलने की लगातार खबरें आ रही थी सरकार ने इसे खारिज कर दिया था हालांकि अब एक बार फिर से यूपीआई पेमेंट पर चार्ज वसूल करने का मुद्दा उठ चुका है.

दरअसल Paytm Payment Bank पर जब से पाबंदी लगी है उसकी वजह से ही Google Pay और PhonePe को ज्यादा फायदा हो रहा है ऐसे में भारत के यूपीआई के बाजार में इन्हीं दो UPI पेमेंट का कब्जा बढ़ता जा रहा है वही यूपीआई लेनदेन पर चार्ज वसूलने की बहस एक बार फिर से चालू हो गई है हालांकि सरकार ने तो UPI पेमेंट चार्ज लेने की योजना से इनकार ही कर दिया है.

UPI Payment Charge Report

UPI PAYMENT CHARGE NEWS

लेकिन टाइम्स आफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार Fintech कंपनियां UPI में रेवेन्यू की कमी की चिंता जाता रही है उनका तो यहां तक कहना है कि लंबे समय तक बाजार में बने रहने के लिए मरचेंट डिस्काउंट रेट (MDR) के साथ ही क्रेडिट कार्ड जैसे सिस्टम की आवश्यकता होगी।

जब सबके सामने ही स्टेज पर रोमेंटिक हो गई थी Aishwarya Rai, देने लगी जमकर एक के बाद एक किस…

अब ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि जीरो मरचेंट डिस्काउंट रेट बिजनेस मॉडल (Zero MDR Business Model) से नुकसान हो रहा है. इसको लेकर भारत सरकार के सामने फिंच कंपनियों ने यह मुद्दा उठाया है साथ ही Fintech कंपनियों ने NPCI के साथ प्रीपेड पेमेंट डिवाइस से होने वाली सभी UPI पेमेंट पर चार्ज वसूलने को लेकर भी चर्चा की है.

हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में कोई भी फैसला तो नहीं लिया जा सका लेकिन सरकार पहले भी यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाने के प्रस्ताव को खारिज कर चुकी है और साथ ही NPCI ने भी इस मामले में अभी तक अपना कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*