417 रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 40,60,000 रुपये, जानिए इस स्कीम के बारे में

PPF Scheme: आज के समय में हर किसी का सपना करोड़पति बनने का होता है लेकिन कैसे बन जा सकता है यह भी एक बड़ा सवाल हर किसी के जहां में होता है हर कोई ऐसा इन्वेस्ट तलासने में लगा हुआ है जिससे उसे कम पैसा लगाने पर ज्यादा मुनाफा मिल जाए. ऐसे में पीपीएफ एक इसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट है जिसमें रेगुलर इन्वेस्ट करके निवेदक करोड़पति भी बन सकता है PPF में ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए जरूरी यह होता है कि आप काफी कम आयु से ही इसमें इन्वेस्ट करना शुरू कर दे तभी आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं.

PPF Scheme: कितने रुपए जमा करने होते हैं हर महीने

यदि आप PPF खाते में हर महीने 12500 जमा कर लेते हैं और इसे 15 साल तक इन्वेस्ट करते रहते हैं तो मैच्योरिटी रेट पर आपको कुल मिलाकर 4068000 मिल जाते हैं. वहीं अगर इसमें आपकी इन्वेस्ट की बात करें तो आपका टोटल इन्वेस्ट 15 सालों में 2250000 का होता है जबकि आपको 18 लाख 18 हजार रुपए ब्याज के रूप में इनकम हो जाती है.

वही ऐसे इस हिसाब से 12500 रुपए को प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो मात्र 417 रुपए खर्च आता है और यह कैलकुलेशन अगले 15 साल तक आपको 7.1 परसेंट सालाना ब्याज के आधार पर की जाती हैं ब्याज दर बदलने पर मैच्योरिटी का पैसा भी बदल सकता है वहीं PPF में ब्याज कंपाउंडिंग आधार पर होता है.

PPF Scheme: टैक्स पर छूट

पीपीएफ योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर छूट मिलती है। इस स्कीम में आप 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट का लाभ उठा सकते हैं. पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार छोटी बचत योजनाओं को बढ़ावा देती है। इसलिए इसमें निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*