उत्तर प्रदेश कानपुर के लोगों की BSNL ने की मौज शुरू कर रही है ये बड़ी सर्विस…

BSNL BTS Service
BSNL BTS Service

BSNL BTS Service: जैसा कि आप लोग जानते होंगे की 5G टेक्नोलॉजी का जमाना आ चुका है. ऐसे में अब BSNL कंपनी के द्वारा भी अपने आप को अपडेट किया जा रहा है. वही खबर तो सामने ऐसी आ रही है कि कानपुर में लाखों की आबादी वाले इलाके पर अलग-अलग निजी मोबाइल कंपनियों की दौड़ में नेटवर्क की खराबी उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है. वही ऐसे में कानपुर में लगभग 3 लाख से अधिक यूजर्स है.

BSNL BTS Service

जी हां और इन यूजर्स को बीएसएनएल कंपनी की सुस्त सेवाओं से परेशान होना पड़ रहा है. लेकिन अब बीएसएनएल कंपनी नई तकनीक से कानपुर के उपभोक्ताओं के लिए एक ऐसा मजबूत सिग्नल बनाने की तैयारी कर रही है. जो बेसमेंट और भूमिगत कमरों में भी एक मजबूत नेटवर्क देने में सक्षम होगा.

यदि आप लोग भी बीएसएनल का सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतने पैसे खर्च करने के बावजूद भी लोग बीएसएनएल कंपनी के नेटवर्क सेवाओं से परेशान होते हैं. तो उनका विश्वास अन्य दूसरी कंपनियों की तरफ लगातार बढ़ता रहता है. जो इसके यूजर्स की संख्या को कम करने का कार्य भी करता है. लेकिन अब बीएसएनएल कंपनी की इस प्रयास से कस्टमर को निराश नहीं होना पड़ेगा. बीएसएनएल कंपनी एक बार फिर से अपने वजूद को बरकरार रख पाएगा.

BSNL BTS Service

BSNL कर रहा है अपना नेटवर्क मजबूत

जानकारी तो ऐसी आ रही है कि लगातार बीएसएल 4G सेवाएं देने के लिए कार्यरत है लेकिन कमजोर नेटवर्क की वजह से उपभोक्ता काफी परेशानी में है इसके लिए यूजर्स की लगातार कमी भी होती जा रही है ऐसे में अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ाने और उसे बेहतर सुविधा देने के लिए बीएसएनएल कंपनी ने मेड इन इंडिया उपकरण की मदद से 700 मेगाहर्ट्ज का मेगा स्पेक्ट्रम मोबाइल नेटवर्क देने की तैयारी कर ली है.

इसके बाद तो ऐसा भी कहा जा रहा है कि अब बीएसएनएल कंपनी अपने यूजर्स को बहुमंजिला इमारतें और बेसमेंट में भी मजबूत नेटवर्क सिगनल देने में कामयाब हो जाएगी जिससे लगातार घट रही यूजर्स की संख्या एक बार फिर से मजबूती के साथ बढ़ने लगेगी।

BSNL BTS Service
BSNL BTS Service

शुरू कर दी BSNL ने BTS सर्विस

जानकारी के अनुसार बीएसएनएल कंपनी के द्वारा 70 मोबाइल टावर की व्यवस्था पहले ही चरण में की जाएगी जो यूजर्स को 4G सर्विस प्रोवाइड करवाएगी वही इसका सिग्नल यानी कि नेटवर्क बहु मंजिला इमारत में भी बखूबी काम करेगा वहीं बीएसएनएल कंपनी में बेस ट्रांसमिशन सिस्टम सर्विस (BSNL BTS Service) भी शुरू करने की तैयारी की है.

इस पूरे मामले को लेकर बीएसएनएल के गम प्रभास यादव का कहना है कि इस सेवा से और भी बेहतर नेटवर्क मिलेगा जिन यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या आ रही है अब उन्हें इसकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा जिसे 4g सर्विस से यूजर्स की संख्या लगातार भी बढ़ेगी और हम अन्य कंपनियों के समरूप हो सकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*