अब बिना ATM कार्ड के चलेगा Phone Pay सारे झंझट होंगे खत्म जाने कैसे। Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye

Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye
Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye

Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye: आप लोग भी Phone Pe से Payment करना चाहते है लेकिन ATM Card नहीं होने की वजह से आप फ़ोन पे नहीं चला पा रहे है. तो फ़िक्र करने की कोई भी जरूरत नहीं है. क्योकि आज हम आपको लोगो के लिए Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye लेकर आये है.

जिसके माध्यम से आप लोग आसानी से Bina Atm Card Ke Phonepe Ka UPI PIN बना सकते है. दरअसल, आज हम आपको Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye के साथ साथ विस्तार से Aadhar card se Phonepe Kaise banayenge के बारे में भी विस्तार से बताएंगे।

Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye

इस लेख में, हम उन सभी फोन उपयोगकर्ताओं का स्वागत करना चाहते हैं जो एटीएम कार्ड की कमी के कारण अपने फोन का यूपीआई पिन सेट नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें बताएं कि अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी अपना यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं। आप PhonePe का UPI PIN सेट कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं और इसीलिए हम आपको इस लेख में बताएंगे कि Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye?

Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye को समर्पित इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बिना एटीएम कार्ड के अपने फोन पर यूपीआई पिन सेट करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और बैंक खाते में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। जिससे आप आसानी से आधार आधारित यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं और अपने फोन पे को एक्टिवेट करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye का पूरा प्रोसेस

यदि आप लोग भी Bina Atm Card Ke Phonepe को चलाना चाहते है तो इस स्टेप्स को फॉलो करें-

Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाए.
यहां आने के बाद आपको सर्च बॉक्स में Phone Pe App टाइप करके सर्च करना होगा, जिसके बाद आपको ऐप मिल जाएगी।
अब आपको इस फोन में ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा और ऐप को ओपन करना होगा।
यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी वैलिडेशन करना होगा, जिसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा।
इस डैशबोर्ड पर आपको Add Bank Account का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
अब यहां आपको अपना बैंक चुनना होगा और योर बैंक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बैंक खाते के लिंक होने की जानकारी आ जाएगी.
अब आपको Set UPI Pin का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
अब आपको यहां आधार नंबर लिंक्ड बैंक अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको प्रोसीड विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपको यहां अपने आधार कार्ड के पहले 6 अंक दर्ज करने होंगे और Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके प्रोसीड विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपसे यहां अपना यूपीआई पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा और इसलिए आपको यहां अपना यूपीआई पिन सेट करना होगा और प्रोसोडी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अंत में, इस तरह आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के अपने फोन पे ऐप में अपना यूपीआई पिन सेट कर पाएंगे और इसका लाभ आदि प्राप्त कर पाएंगे।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*