गरीबों को सरकार की बड़ी सौगात, 125 रुपए किलो वाली दाल मिलेगी मात्र 89 रुपए, जाने और चीजे को दाम…

Bharat Dal Rates
Bharat Dal Rates

Bharat Brand: बढ़ती हुई महंगाई के चलते लगातार सरकार राहत देने वाली खबर दे रही है इस बीच खबर तो ऐसी भी सामने आ रही है कि दालों की कीमत में गिरावट देखी गई है वही आपको बता दे की अब खबर ऐसी सामने आ रही है कि आता और चावल के बाद भारत की सरकार ने ‘भारत मसूर दाल’ को भी बाजार में उतरने की योजना बना ली है.

दरअसल, Bharat ब्रांड इन दोनों काफी चर्चा में है और बताया ऐसा जा रहा है कि इस ब्रांड में मिलने वाली चीजों के दाम बाजार में मिलने वाली चीजों के दम से काफी कम है. ऐसे में हाल ही में गेहूं आटा और चावल के दाम Bharat ब्रांड के सामने आये थे जो बहुत कम दाम थे. सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात दे दी गई है बाजार में मसूर की दाल को भी इस ब्रांडेड कंपनी ने उतार दिया है.

‘भाभी जी घर पर हैं’ में विभूति की पत्नी ने दिखाई अपनी बोल्डनेस, बेहद डीपनैक ड्रेस पहन कर आई लोगो के सामने, धड़ल्ले से वायरल हो गया वीडियो

Bharat मसूर दाल की कीमत

जानकारी के अनुसार, 125 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजार से यह दाल मिल रही है दूसरी तरफ Bharat ब्रांड ने आम जनता को बड़ी शोभा दे दी है बताया ऐसा जा रहा है कि अब मसूर की दाल भारत ब्रांड पर मात्र 89 रुपए प्रति किलो की दर पर मिलेगी। मार्च महीने के पहले ही हफ्ते से इस दाल की बिक्री होने की उम्मीदें भी जताई जा रही है.

Bharat दे चूका है सस्ता आटा और चावल

यहां आपको बता दे की जुलाई 2023 में डाल की कीमत आसमान तक हो गई थी ऐसे में केंद्र की सरकार के द्वारा 17 जुलाई 2023 में भारत ब्रांड नाम से चने की दाल की बिक्री शुरू की गई थी जिसकी कीमत ₹60 रखी गई थी. इतना ही नहीं बल्कि नवंबर 2023 में भारत आता नाम से सस्ता आता भी बाजार में लेकर आया गया था जिसकी 10 किलो आटे की कीमत महज 275 रुपए रखी गई थी वहीं चावल भी सरकार के द्वारा इस ब्रांड के माध्यम से पेश किया गया था और 1 किलो चावल ₹29 का उपलब्ध करवाया गया.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*