बैंकों में होने जा रहा है बड़ा उलटफेर, अब रविवार के साथ इस दिन भी रहेंगे बैंक बंद, केवल 5 दिन होगा काम

Bank Holiday on Saturday: बैंक कर्मचारी संगठन और भारतीय बैंक संघ के बीच शुक्रवार को एक सहमति बन चुकी है जिसके बाद से अब हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। जी हां सरकार की तरफ से यह फैसला नोटिफिकेशन आने के बाद ही प्रभावित हो जाएगा साथ ही सभी सरकारी बैंक के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर भी फैसला लिया जाएगा जिसके तहत बैंक कर्मचारियों के वेतन में भी 17% का इजाफा किया जाएगा इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर सालाना ₹8284 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा।

Bank Holiday on Saturday

वहीं नई वेतन वृद्धि 1 नवंबर 2022 से ही लागू होगी यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे की बैंक कर्मचारी संगठनों की तरफ से पिछले कई समय से वेतन वृद्धि और सभी शनिवार के अवकाश करने की मांग लगातार की जा रही थी.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन का कहना है कि सभी शनिवार को छुट्टियों के रूप में मंजूरी देने पर सहमति जाता दी गई है लेकिन कामकाज के घंटे में संशोधन का प्रस्ताव भी सरकार की अधिसूचना के आने के बाद ही प्रभावी होगा। वही बैंक अधिकारियों के संगठन का यह भी कहना है कि नए वेतनमान का निर्धारण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते और उसे पर अतिरिक्त बाहर को मिलकर किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*