Bajaj Pulsar 125 Neon: Pulsar का नए अवतार में वापसी,माइलेज भी शानदार….

pulsar 125 neon
pulsar 125 neon

pulsar 125 neon: साल 2024 में यदि आप लोग कोई बाइक लेने की सोच रहे है तो Bajaj Pulsar 125 Neon भारतीय मार्किट में Bs6 इंजन के साथ लॉन्च की गई. जो आपके लिए एक बेहद ही बेहतरीन सेगमेंट हो सकता है. वैसे तो बजाज कंपनी की हर एक बाइक काफी ज्यादा अच्छी होती है लेकिन आज हम आपको अपनी आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Pulsar 125 Neon के इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

Bajaj Pulsar 125 Neon Features

Pulsar 125 Neon के फीचर्स की बात करें तो काफी शानदार फीचर्स इस बाइक में देखने को मिल रहे हैं वहीं पल्सर 125 नियॉन का फ्रंट लुक भी गजब दिख रहा है काफी मस्कुलर डिजाइन का लुक दिया गया है ऐसे में ट्रांसपेरेंट इंडिकेटर देखने को भी मिलते हैं साथ ही 35 वोट का हाइलोजन बल्ब फ्रंट में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही और भी कई प्रकार के एडवांस्ड फीचर्स इस बाइक में देखने को मिलने वाले हैं साथ ही डिजिटल मीटर कंसोल भी आपको इसमें देखने को मिलेगा।

Bajaj Pulsar 125 Neon Engine

Pulsar 125 Neon में अब फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला BS6 124.4cc इंजन है, जो BS4 Model की तरह ही 8,500 Rpm पर 11.8 Bhp की पावर और 6,500 Rpm पर 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें एक काउंटर-बैलेंसर भी है जिसकी वजह से इसका इंजन हाई रेव्स पर भी स्मूथ रहता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके गियरबॉक्स में प्राइमरी किक फीचर भी दिया है, जिससे राइडर किसी भी गियर पर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर सकता है। इस मोटरसाइकिल का वजन 140 किलोग्राम है और यह 125 सीसी सेगमेंट में काफी भारी साबित होती है।

Bajaj Pulsar 125 Neon Price

Bajaj Pulsar 125 Neon की कीमत की बात करें तो मिल रही जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि बजाज कंपनी की यह बाइक ऑन रोड कीमत पर 1.3 लाख के आसपास रहने वाली है वही यह बाइक आपको काफी ज्यादा कंफर्टेबल भी दिखाई देगी।

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*