Apple Iphone के बाद अब Apple लेकर आई अपनी धांसू कार कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश,लुक और फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना।

Apple, apple car launch, apple car News, Apple Car Expected Price, apple car release date, Is Apple making a car , What is Apple Car cost , What is new in Apple Car , What is the price of auto Apple Car

Apple Car: एप्पल कंपनी की बात करें तो हमेशा ही इस कंपनी के प्रोडक्ट में कमल की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता रहा है शायद यही वजह है कि लोगों को काफी हादसे से एप्पल कार का भी इंतजार हो रहा है और अब एप्पल कार की तस्वीर को एप्पल हब ने पोस्ट कर दिया है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एप्पल हब नाम के वेरीफाइड अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है जिसके अंदर कहा गया है कि क्या आप खरीदेंगे Apple Car? अगर इसकी कीमत 100000 अमेरिकी डॉलर से कम हुई यानी कि भारतीय करेंसी में यह है 82 लख रुपए हो सकती है.

इतना ही नहीं बल्कि एप्पल हमने अपने इस पोस्ट के माध्यम से एक तस्वीर को भी शेयर किया है जो की काफी अट्रैक्टिव मॉडल के साथ दिखाई दे रहा है इसमें आगे एप्पल लोगो का भी इस्तेमाल किया गया है हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से तो ऑफिसर कीमत के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन फोटो से तो मालूम चल रहा है कि एप्पल कंपनी की है गाड़ी हैचबैक मॉडल की हो सकती है जिसमें बड़े आकार के वहीं व्हील और एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल होगा हालांकि यह ऑफिशियल Version है या नहीं इसके बारे में अभी कुछ भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता।

वही एप्पल हब वैसे तो एप्पल कंपनी के सभी प्रोडक्ट को लेकर जानकारी शेयर करता रहता है साथ ही आईफोन आदि के बारे में भी डिटेल्स जारी करता है लेकिन एप्पल हब एप्पल आईएनसी से एफिलिएट बिल्कुल भी नहीं है. Apple Car के प्रोजेक्ट का कोडनेम टाइटन है और हाल ही में इस गाड़ी की लॉन्च डेट पर भी चर्चा हुई थी यह गाड़ी साल 2028 के आसपास लॉन्च हो सकती है.

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*