JCB के ड्राइवर ने किया ये काम महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन,वीडियो हुआ वायरल। Anand Mahindra shared video JCB driver

Anand Mahindra shared video JCB driver
Anand Mahindra shared video JCB driver

Anand Mahindra shared video JCB driver: बिजनेस की दुनिया में आनंद महिंद्रा का काफी बड़ा नाम है लेकिन अगर यह भी कहे की वायरल कंटेंट में भी आनंद महिंद्रा अव्वल दर्जे पर है तो यह बात बिल्कुल भी गलत साबित नहीं होगी। क्योंकि आनंद महिंद्रा को मालूम है यूजर्स को कौन सा कंटेंट देखना पसंद है इसके लिए उनके कंटेंट को इंटरनेट पर छाने में समय ही नहीं लगता।

यही वजह है कि आनंद महिंद्रा लगातार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा ही कोई ना कोई मोटिवेशन से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर करते रहते हैं इस बार भी आनंद महिंद्रा ने कुछ ऐसा ही किया है और पब्लिक को यह वीडियो देखकर काफी मजा भी आ रहा है और वीडियो देखकर लोग काफी हैरान भी हैं अब ऐसा इस वीडियो में आनंद महिंद्रा ने क्या शेयर किया है यह तो आपको वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा।

4 मार्च को आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया है और साथ ही लिखा है कि हर काम के लिए ऐसे होना की आवश्यकता होती है जिन्हें हासिल करने में सालों लग जाते हैं यह हुनर केवल रोजमर्रा के कामों के लिए जरूरी लगा सकते हैं लेकिन कुछ लोगों में अपने हुनर का इस्तेमाल करके अपने काम को और मजेदार बनाने की काबिलियत होती है.

Anand Mahindra shared video JCB driver

वही इस वीडियो को अभी तक लाखों लोगों के द्वारा देखा जा चुका है और ज्यादातर लोग तो जेसीबी के ड्राइवर की तारीफ तक कर रहे हैं दरअसल 21 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स जेसीबी के पंजे की मदद से जमीन पर प्रतिबंध तरीके से प्लास्टिक की खाली बोतलों को पंजे में कैच कर लेता है वह उनके लिए एक-एक करके सभी बोतल के ढक्क्नों पर पंजे की नोक से दबाव बनाता है जब यूजर्स ने इस इंसान का यह कारनामा देखा तो जेसीबी ड्राइवर के फैन हर कोई हो रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*