Airtel ने अपने 37 करोड़ ग्राहकों की कर दी मौज JIO के छुटे पसीने।

Airtel ने अपने 37 करोड़ ग्राहकों की कर दी मौज JIO के छुटे पसीने।
Airtel ने अपने 37 करोड़ ग्राहकों की कर दी मौज JIO के छुटे पसीने।

Airtel 148 Rs Plan: भारतीय टेलीकॉम बाजार में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दो सबसे बड़े नाम हैं और ये दोनों कई प्रीपेड प्लान पेश कर रहे हैं। रिलायंस जियो अपने 148 रुपये के प्लान में 12 ओटीटी सेवाओं का एक्सेस दे रहा है और एयरटेल भी पीछे नहीं है। इस कीमत वाले एयरटेल प्लान में 20 से ज्यादा ओटीटी सेवाओं का एक्सेस दिया जा रहा है और इनका फायदा Airtel XStream Play के जरिए मिलता है।

एयरटेल एंटरटेनमेंट प्लान की सूची में शामिल सबसे सस्ता प्लान 150 रुपये से कम कीमत का है और यह केवल डेटा प्लान है। यानी इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग या SMS जैसे फायदे नहीं मिलते हैं। इसे केवल एक्टिव प्लान के साथ ही रिचार्ज किया जा सकता है और इसमें समान वैधता मिलती है।

Airtel ने अपने 37 करोड़ ग्राहकों की कर दी मौज JIO के छुटे पसीने।
Airtel ने अपने 37 करोड़ ग्राहकों की कर दी मौज JIO के छुटे पसीने।

Airtel 148 Rs Plan

टेलीकॉम कंपनी के 148 रुपये की कीमत वाले प्लान में 15GB डेटा मिलता है। यह एक डेटा ओनली प्लान है और इसकी वैधता मौजूदा एक्टिव प्लान जितनी ही है। यानी अगर आपका एक्टिव प्लान अगले 30 दिनों के लिए वैध है तो इन 30 दिनों के लिए 15GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग या डेली एसएमएस का लाभ नहीं देता है।

प्लान से रिचार्ज करने पर यूजर्स को 28 दिनों के लिए Airtel XStream Play  का सब्सक्रिप्शन मिलता है। कंपनी के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर SonyLIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, hoicoi, ManoramaMAX और ऐसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट देखे जा सकते हैं। इस सेवा को मोबाइल ऐप से लेकर वेबसाइट और टीवी पर भी एक्सेस किया जा सकता है।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*