OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब OLA कंपनी लांच करेगी शाही e-rickshaw जिसकी लुक और फीचर्स आपको बना देगी दीवाना।

ola-e-rickshaw Raahi Launch
ola-e-rickshaw Raahi Launch

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब OLA कंपनी लांच करेगी शाही e-rickshaw जिसकी लुक और फीचर्स आपको बना देगी दीवाना। Two-Wheeler निर्माता कंपनी OLA Electric ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा कर दी उसने घोषणा की थी कि अब वह अपना आईपीओ लेकर आने वाले हैं लेकिन इन सबसे पहले कंपनी अपने टू व्हीलर व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए सेगमेंट की एंट्री का प्लान भी तैयार कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार ओला कंपनी अब इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर यानी कि ऑटो रिक्शा को लॉन्च करने की तैयारी में है वही कंपनी ने अपने इस थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन का नाम भी फाइनल कर दिया है. इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ओला कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को राही (Raahi) नाम (OLA e-rickshaw Raahi Launch) दिया है.

छुपी हुई जानकारी के अनुसार आने वाले महीना में ही ओला कंपनी इस ऑटो रिक्शा को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और ऐसे में बाजार में आ जाने के बाद यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मुख्य रूप से Mahindra Treo, Piaggio Ape and Bajaj RE को टक्कर देती भी नजर आएगी हालांकि इस योजना पर कंपनी पिछले काफी सालों से लगातार काम कर रहे हैं.

इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की शुरुआत ओला इलेक्ट्रिक की विस्तार योजना में एक बड़ा कदम है जो उसके आने वाले आईपीओ से पहले लिया गया है वही दिसंबर 2022 में कंपनी ने आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया था और उसका लक्ष्य 5500 करोड़ तक जुटाना है वही इस आईपीओ से पहले ओला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है जहां वर्तमान में उसका एक अच्छा खासा स्थान है.

ऐसे में ओला कंपनी ने अपनी पेशकश को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए हाल ही में अपने स्कूटर की बैट्री वारंटी को भी 8 साल तक बढ़ा दिया और इन सबके अतिरिक्त उसकी योजना और अधिक फास्ट चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने और नए सर्विस नेटवर्क की विस्तार करने की बन रही है.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*