होली के बाद सोने-चांदी की हुई बुरी हालत गिर गए इतने रु भाव खरीदने वालों की होगी मौज,जाने आज का भाव।

होली के बाद सोने-चांदी की हुई बुरी हालत गिर गए इतने रु भाव खरीदने वालों की होगी मौज,जाने आज का भाव। भारत देश में सोना खरीदना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. किसी के चलते हर कोई सोने और चांदी के नए दाम को जानना भी चाहता है ताकि वह आसानी से खरीदारी कर सके वही मांग में कमी आ जाने की वजह से आज सोने और चांदी की कीमत में तेजी भी देखने को मिले हैं.

सोने चांदी की कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कमजोर रुझानों के चलते मंगलवार को सोने की कीमत ₹100 की गिरावट के साथ 66850 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रह गई थी वहीं इन सब के अलावा चांदी में भी ढाई सौ रुपए की गिरावट देखी गई थी जिसके बाद चांदी 77500 प्रति किलोग्राम पर आ गई.

ऐसे में विदेशी बाजारों में कॉमिक्स पर सोना 2173 अमेरिकी डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार किया जो पिछले बंद से चार अमेरिकी डॉलर काम है वहीं चांदी के अंदर भी मामूली सी गिरावट के साथ 24.63 अमेरिकी डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करती नजर आई.

वायदा कारोबार में सोने-चांदी की कीमत

वहीं अगर आज की बात करें तो सोने की कीमत में 71 रुपए की गिरावट देखी गई है जिसके बाद सोना 65651 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया है ऐसे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत में भी ₹71 यानी की 0.11% की ठीक गिरावट के साथ 65951 प्रति 10 ग्राम पर सोने चल रहा है.

वहीं मंगलवार को चांदी की कीमत में ₹330 की गिरावट के बाद 74593 पड़ती किलोग्राम पर आ गई थी ऐसे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी 330 रुपये या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,593 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*