बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर खबरों में बने रहते हैं। अब शिबानी दांडेकर ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि एक मुस्लिम एक्टर से शादी करने के बाद वह कितनी परेशान हो गई थीं। बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट शो में कई बड़ी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी इस पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने कई मुद्दों पर बात की थी। जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में रहे थे।
अब शिबानी दांडेकर अपने पति फरहान अख्तर के साथ रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वह फरहान के साथ रिलेशनशिप में आई थीं तो उन्हें दो चीजों के लिए काफी ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया है कि शादी के बाद भी उन्हें बुरा-भला कहा जाता है। लेकिन अब ये बातें थोड़ी कम हो गई हैं। दरअसल शिबानी दांडेकर ने बताया है कि फरहान से शादी करने की वजह से उन्हें लव जिहाद जैसी बातें सुननी पड़ी थीं।
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शिबानी दांडेकर ने खुलासा किया कि- ‘लव जिहाद’ और ‘गोल्ड-डिगर’ जैसी बातें सुनने के बाद मुझे क्या करना चाहिए था? मैं सिर्फ इसलिए रो कर सोने नहीं जा रही हूं क्योंकि लोग मुझे ऐसे बुलाते हैं. मैं गोल्ड डिगर नहीं हूं. सच तो ये है कि वो मुस्लिम परिवार से हैं और मैं हिंदू परिवार से हूं और हमने शादी कर ली है. हम अपनी शादी से बेहद खुश हैं. इसलिए आप हमारे बारे में जो चाहें कह सकते हैं. ऐसा ही है.
आपको बता दें कि इस दौरान शिबानी दांडेकर को अपने पति फरहान अख्तर का सपोर्ट भी मिलता हुआ दिखाई दिया. एक्टर ने इस तरह की ट्रोलिंग की तुलना किसी फिल्म से की और कहा- अगर इरादा दुख पहुंचाने का है तो इसे गंभीरता से क्यों लिया जाए? कई बार ऐसा होता है कि वो किसी फिल्म की समीक्षा लिख देते हैं जो उन्हें पसंद या नापसंद आई. हम उस समीक्षा से तभी कुछ सीखते हैं जब वो फिल्म के बारे में ही लिखी जाती है. जैसे किसी फिल्म में ये खामियां थीं. या इस वजह से ये परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती थी. मेरे कहने का मतलब ये है कि अगर ऐसा लिखा है तो फिर चाहे आपने फिल्म बनाने में कितनी भी मेहनत की हो या आप फिल्म को लेकर कितने भी प्रोटेक्टिव हों, अगर लेखक की नीयत अच्छी है तो आप उसे खुले दिमाग से पढ़ेंगे.
बता दें कि शिबानी दांडेकर एक हिंदू परिवार से आती हैं. जबकि फरहान अख्तर एक मुस्लिम परिवार से हैं. यही वजह है कि कुछ लोग उनकी शादी को लव जिहाद से जोड़कर उन्हें ट्रोल करते हैं. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को फरहान से शादी करने पर गोल्ड डिगर भी कहते हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया है कि ऐसी बातें अब कम हो गई हैं.
वही यहां पर आपको यह भी बता दें कि फरहान और शिबानी ने साल 2017 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. कुछ साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली. फरहान की ये दूसरी शादी है. उनकी पूर्व पत्नी का नाम अधुना भबानी है. दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया था.
फरहान अख्तर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही 120 बहादुर नाम की फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वो जल्द ही डॉन 3 का भी निर्देशन करने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फरहान अख्तर जल्द ही जी ले रहा नाम की फिल्म का भी निर्देशन करने वाले हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ अहम भूमिका में नजर आएंगी. वैसे शिबानी दांडेकर ने जिस तरह से अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. उसने सभी को चौंका दिया है. वैसे इस खबर पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.