90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा जहां खुद को विवादों से दूर रखते हैं, वहीं उनकी पत्नी अक्सर अपने बेबाक स्वभाव के कारण सुर्खियों में रहती हैं। सुनीता आहूजा कुछ भी कहने से कतराती नहीं हैं।
कुछ दिनों पहले एक पॉडकास्ट में उन्होंने कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह से मतभेद से लेकर बिग बॉस के घर में एंट्री करने तक हर बात पर अपने विचार रखे थे।
इस इंटरव्यू में ही सुनीता आहूजा ने यह भी बताया कि जब वह छोटी थीं तो उन्होंने स्कूल टाइम में ही अपने माता-पिता को बताए बिना अपना धर्म बदल लिया था, जिसका वह आज भी पालन करती हैं।
गोविंदा की पत्नी ने क्यों किया धर्म परिवर्तन?
सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी ने कुछ दिनों पहले टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट में कई ऐसी बातों का खुलासा किया, जिसे जानकर फैंस भी हैरान रह गए।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने चुपके से अपना धर्म बदल लिया है। सुनीता ने कहा, “मैं बांद्रा में पैदा हुई, मेरा बपतिस्मा (ईसाई धर्म में दीक्षा का संस्कार) हुआ है। मैं ईसाई स्कूल में थी और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे। बचपन में मैंने सुना था कि जीसस के खून में अल्कोहल होता है।
मैंने खुद से कहा कि ‘अल्कोहल का मतलब शराब होता है’, शुरू से ही मुझे लगा कि शराब पीने में कुछ गलत नहीं है। मैंने शराब पीने के लिए अपना धर्म बदल लिया। हालांकि, मैं अभी भी ईसाई धर्म का पालन करती हूं, मैं हर शनिवार को चर्च जाती हूं।”