TRAI New Rules: देश के 120 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए ट्राई ने नए नियमों का ऐलान किया है, जिसमें 10 रुपये का रिचार्ज, 365 दिनों की वैधता समेत कई फैसले लिए गए हैं। साथ ही डुअल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए वॉयस ओनली प्लान जारी करना अनिवार्य कर दिया गया है।
ट्राई की इस नई गाइडलाइन का पालन एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल को करना होगा। ट्राई ने टेलीकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में बारहवां संशोधन कर यूजर्स के हित में कई फैसले लिए हैं।
इसे लेकर टेलीकॉम रेगुलेटर ने कुछ महीने पहले सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। नई गाइडलाइन से जुड़े नियम जनवरी के दूसरे हफ्ते में लागू किए जा सकते हैं।
TRAI New Rules
ट्राई ने उपभोक्ता संरक्षण विनियमन में संशोधन करते हुए 2जी फीचर फोन उपभोक्ताओं के लिए वॉयस और एसएमएस के लिए अलग-अलग स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) रखना अनिवार्य कर दिया है, ताकि उपभोक्ता अपनी जरूरी सेवाओं के लिए प्लान प्राप्त कर सकें। फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता, खास तौर पर समाज के कुछ खास तबके, बुजुर्ग और ग्रामीण इलाकों के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा दूरसंचार नियामक ने उपभोक्ताओं के लाभ के लिए एसटीवी यानी स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैधता को मौजूदा 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन यानी 1 साल कर दिया है।
ऑनलाइन रिचार्ज के महत्व को देखते हुए ट्राई ने फिजिकल वाउचर की कलर कोडिंग खत्म करने का फैसला किया है। पहले हर कैटेगरी के रिचार्ज के लिए अलग-अलग कलर कोडिंग की व्यवस्था थी।
ट्राई ने टीटीओ (दूरसंचार शुल्क आदेश) 2012 के 50वें संशोधन में 10 रुपये मूल्यवर्ग के कम से कम एक टॉप-अप वाउचर की आवश्यकता को बरकरार रखते हुए केवल टॉप-अप वाउचर के लिए 10 रुपये मूल्यवर्ग या इसके मूल्यवर्ग को आरक्षित करने की प्रथा को खत्म करने का फैसला किया है। दूरसंचार कंपनियां अब एक 10 रुपये का टॉप-अप और किसी भी मूल्य के अन्य टॉप-अप वाउचर जारी कर सकती हैं।