वक्फ बोर्ड लगातार चर्चा में है. खबर तो ऐसी भी आ रही है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए वक्फ बोर्ड को भंग करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत सरकार ने शनिवार को वक्फ बोर्ड के गठन पर अपने पहले के आदेश को वापस लेते हुए जीओ 75 जारी किया।
वही, दूसरी ओर वकील विष्णु शंकर जैन का बयान भी सामने आया है. विष्णु शंकर जैन वही है जो हाल ही में सम्भल मामले से चर्चा में है. जब से ही विष्णु जैन लाइमलाइट में बने है. अब विष्णु का बयान सामने आया है वह भी उस समय जब आंध्र प्रदेश सरकार ने वक्फ बोर्ड को भंग करने का आदेश जारी किया है.
हालिया ताजा ब्यान में विष्णु शंकर जैन का कहना है कि इस देश में किसी की भी ज़मींन और किसी भी धर्म स्थल पर दावा करने का अधिकार सिर्फ वक़्फ़ बोर्ड को है। अगर आप अपने धर्म स्थल पर अपना दावा करते हैं तो आप सांप्रदायिक हैं।
इस देश में किसी की भी ज़मींन और किसी भी धर्म स्थल पर दावा करने का अधिकार सिर्फ वक़्फ़ बोर्ड को है। अगर आप अपने धर्म स्थल पर अपना दावा करते हैं तो आप सांप्रदायिक हैं।
— Vishnu Shankar Jain (@Vishnu_Jain1) December 1, 2024