अजब गजब

यूटूबर अरमान मलिक के जुड़वा बच्चो का घर मे हुआ ऐसा स्वागत,ऐसा स्वागत तो मुकेश अंबानी के पोते का भी नही हुआ,फोटो हुई वायरल

YouTuber Armaan Malik's twin children were welcomed like this, even Mukesh Ambani's grandson did not get such a welcome, photo went viral

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

यूट्यूबर और अभिनेता अरमान मलिक इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। अरमान अब चार बच्चों के पिता बनकर बेहद खुश हैं। उनका हमेशा से सपना था कि उनके घर चार नन्हें मेहमान आएं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक व्लॉग में किया। अब आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया है। कुछ दिनों पहले उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया और अब पहली पत्नी पायल दो जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं। जुड़वा बच्चों का घर में भव्य स्वागत किया गया।

कृतिका ने पायल के बच्चों का ग्रैंड वेलकम किया

पायल मलिक ने कुछ दिनों पहले एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। घर में कृतिका ने पायल का ग्रैंड वेलकम किया। कृतिका ने पूरे घर को गुब्बारों से सजाया और फर्श पर गुलाब की पंखुड़ियां बिखेर दीं। पायल अपने बच्चों के साथ डिलीवरी के बाद फूलों की माला और अपनी बेटी के पदचिह्न छोड़ कर अपने घर आ गई।

पायल ने कृतिका की तारीफ की

पायल ने कृतिका के ग्रैंड वेलकम की तारीफ की। पायल ने यह भी कहा कि वह उनका भव्य स्वागत नहीं कर सकतीं, लेकिन उन्हें यकीन था कि कृतिका उनका स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। नन्हे के घर आने से पूरा मलिक परिवार बेहद खुश है। पायल ने कहा कि बेटी के आने से अब उनकी जिंदगी और भी बेहतर हो जाएगी।

यह पायल के जुड़वां बच्चों का नाम है

पायल मलिक के जुड़वा बच्चों के नाम बेहद प्यारे हैं। उनके बेटे का नाम अयान और बेटी का नाम तुबा है। पायल का एक और बेटा है, जिसका नाम चिरायु है। वहीं कृतिका मलिक ने अपने लाडले का नाम जैद रखा है।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button