अजब गजब

यूटूबर अरमान मलिक के घर फिर गूंजी जुड़वा बच्चो किलकारी,लोग बोले देश की जनसंख्या बढ़ाने में दे रहा है पूरा योगदान?

Youtuber Armaan Malik's house echoed again with twin babies, people said that he is giving full contribution in increasing the population of the country?

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक चार बच्चों के पिता बन गए हैं। कुछ दिनों पहले उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है। अब उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। अरमान मलिक ने ये खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की है.

अरमान ने दी खुशखबरी

अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. पायल बिस्तर पर पड़ी है। कृतिका, अरमान और पायल के बड़े बेटे चिरायु पोज दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान ने गुड न्यूज देते हुए लिखा, ‘आखिरकार पायल मां बन गई, अंदाजा लगाइए क्या?’

पायल मां बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)

पायल ने मैटरनिटी फोटोशूट से पति अरमान और बेटे चिरायु के साथ तस्वीर शेयर कर मां बनने की खुशखबरी भी दी है. पायल ने लिखा, ‘आखिरकार वो पल आ ही गया…मां बनकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। बच्चा लड़का है या बच्ची?

इसी दिन डिलीवरी होनी थी

इससे पहले पायल ने बताया था कि उनकी डिलीवरी 1 मई को होनी है, जिसे वह 5 मई तक बढ़ाएगी, क्योंकि उस दिन उनके बड़े बेटे चिरायु का जन्मदिन भी है. हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ। नौवां महीना शुरू होते ही पायल की डिलीवरी हो गई है। अब फैंस दोनों बच्चों को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button