यूटुबेर अरमान मलिक ने दिखाया अपने बच्चे की पहली झलक,क्यूटनेस देखकर सैफ अली खान के बेटे तैमूर खान को भूल जाओगे आप।
YouTuber Armaan Malik showed the first glimpse of his child, seeing the cuteness you will forget Saif Ali Khan's son Taimur Khan.

मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं ! उनकी इस खुशी का कोई ठिकाना नहीं ! अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई हर एक पल को इन्होंने ब्लॉग के जरिए सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है ! यूट्यूबर की दुनिया में अरमान मलिक एक जाना माना नाम बन चुके हैं ! हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है ! इस पल को उन्होंने ब्लॉक बना सोशल मीडिया पर शेयर किया !
बता दें कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पहली बार मां बनी है ! और अरमान मलिक दूसरी बार पिता बने ! अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक है और इन दोनों का एक बेटा भी है ! हाल ही में अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के डिलीवरी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे ! बता दें कि उनकी दूसरी पत्नी 6 अप्रैल 2023 को एक बेटे को जन्म दिया ! अपनी इस खुशी को अरमान मलिक ने ब्लॉग बना सोशल मीडिया पर शेयर किया ! वीडियो के सामने आते ही उनके फैंस उनसे जबरदस्त उनके फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं ! और सवाल भी पूछ रहे हैं कि न्यूबॉर्न बेबी का चेहरा आप कब दिखाएंगे ! साथ ही में अरमान मलिक ने इस ब्लॉग में अपने न्यूबॉर्न बेबी का नाम भी बताया क्या है !
क्या है अरमान मलिक के बेटे का नाम
अपनी जिंदगी की हर एक खुशी और गम को ब्लॉग के जरिए लोगों के साथ शेयर करने वाले ! अरमान मलिक हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं ! उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने 6 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया ! अपने इस वायरल हो रहे ब्लॉग में अरमान मलिक अपने न्यू बोर्न बेबी को ‘जैद मलिक’ कहकर बुलाते हुए दिखाई दिए ! उन्हें जैद मलिक बुलाते हुए देखकर लोग समझ रहे हैं कि अरमान मलिक ने अपने न्यू बोर्न बेबी का नाम जैद रखा है ! इसी दौरान पायल मलिक भी बेटे को गोद में लिए उसे चुप कराने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है !
लोगों ने किए अरमान मलिक से चेहरा रिवील करने को लेकर सवाल
सोशल मीडिया पर आते ही उनका यह वीडियो काफी वायरल भी हो चुका है ! बता दें कि अरमान मलिक अपने ब्लॉग के लिए जाने जाते हैं ! और यूट्यूब प्लेटफार्म यूट्यूब में जाने-माने यूट्यूबर में से एक हैं ! हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है ! इसको लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं ! वायरल हो रहे इस वीडियो में पायल ने बताया कि लोग कमेंट में उन्हें बेबी का चेहरा खाने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं !
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि 6 दिन के बाद या 40 दिन के बाद ही बच्चे का चेहरा दिखाना चाहिए ! वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि एक बार दोनों स्वस्थ हो जाएं और फिर आप जरा दिखा देने ! “पायल ने इन सभी बातों को लेकर कहा कि आप मैं बहुत कंफ्यूज हूं कि हम क्या करें और क्या नहीं ” बता दे अरमान फैमिली ने अपनी पूरी फैमिली के एक साथ हो जाने के बाद बच्चे का चेहरा दिखाने का फैसला लिया है ! जल्दी ही अरमान मलिक अपने न्यू बोर्न बेबी का चेहरा दिखा सकते हैं !