यूटूबर अरमान मलिक ने अपने जुड़वा बच्चो के नाम मुस्लिम रखे,जाने क्या है दोनो बच्चो के नाम और लोग क्या बोले…
YouTuber Armaan Malik named his twin children Muslim, don't know what are the names of both the children and what people said...

मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक अब चार बच्चों के पिता बन गए हैं। अरमान की पहली पत्नी पायल ने आज सुबह जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद अरमान ने अपने ब्लॉग के जरिए फैन्स को दी थी. बता दें कि पायल दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है। वहीं, यूट्यूबर ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम का भी खुलासा किया है.
अरमान ने जुड़वा बच्चों के नाम का खुलासा किया
अरमान मलिक ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बच्चों की एक झलक तो फैन्स को दिखाई लेकिन उनके चेहरे ब्लर कर दिए थे। इस ब्लॉग में उन्होंने अपने दोनों बच्चों के नाम का भी खुलासा किया था। अरमान की दूसरी पत्नी ने फैन्स को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम तुबा मलिक और बेटे का नाम अयान मलिक रखा है. कृतिका ने यह भी बताया कि पायल के पहले बेटे चिरायु के जन्म के वक्त भी अरमान सिर्फ एक बेटी चाहते थे और तभी उन्होंने उसका नाम तुबा रखने का सोचा। आपको बता दें कि ‘स्वर्ग में एक पेड़ है, उसका नाम तुबा है’..इसका दूसरा अर्थ ‘लवेबल’ भी है.
कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया
वहीं, पायल से पहले अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। कृतिका एक प्यारे से बेटे की मां बनी हैं। जिसका नाम उन्होंने जैद रखा है। अपने बेटे का नाम मुस्लिम रखने पर भी अरमान को काफी ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश में सभी धर्म एक जैसे हैं और हमें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए…
बता दें कि अरमान मलिक एक यूट्यूबर हैं। जिन्होंने दो शादियां की हैं और दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में खुशी-खुशी रहते हैं।