शराब पीने वालों की हुई बल्ले-बल्ले इतने रु कम हुई कीमत जानकर नाच उठोगे आप।
You will dance after knowing how much the price of liquor has been reduced by the drinkers.

शराब के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी ,औंधे मुंह गिरे शराब के दाम ! हाल ही में शराब के सभी ब्रांड की दरों में काफी बदलाव किया गया है ! जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शराब के लोकप्रिय ब्रांड में ₹80 से लेकर 300 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है ! सरकार द्वारा शराबों की कीमतों पर बड़ा बदलाव किया गया है ! नई आबकारी नीति को लेकर शराब के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। तो चलिए जानते हैं कितने रुपये का अंतर अब आपको देखने को मिलेगा।
जानिए क्या है बीयर की नई कीमतें
शराब पीने वाले लोगों को लेकर आज हम बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। हाल में बड़े से बड़े ब्रांड की शराब के दाम एक दम से नीचे गिर गए हैं। शराब की कीमतों में काफी गिरावट देखी जा रही है ! पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बियर ₹130 की थी जो अब घटकर ₹125 में मिलने वाली है ! इस ब्रांड में सिर्फ 5 की गिरावट ही दर्ज की गई है ! इसी तरह देश के कई राज्यों में माइल्ड बियर के दाम भी घटाए गए हैं !
मध्य प्रदेश में सरकार ने शराब को लेकर कुछ नियम बनाए हैं !जिसके बाद शराब के दामों में आई कमी को लेकर इसका विरोध हो रहा है ! सरकार द्वारा नए बनाए गए नियमों के अनुसार एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ! हाल ही आबकारी आयुक्त ने कहा कि शराब की विभिन्न कीमतों में काफी कमी आई है ! उत्तर प्रदेश में भी शराब की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है !
साथ ही में सरकार ने शराब को एमआरपी से ज्यादा रेट पर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का ऐलान किया है ! सभी शराब के ठेकेदारों को नई सूची दे दी गई है ! बता दें रॉयल स्टैग जो पहले ₹830 की मिलती थी वही अब ₹750 में मिलेगी ! इसके अलावा ब्लेंडर प्राइड 900 में उपलब्ध होगी ! जानकारी के लिए बता दें कि ब्रांडे 8 पीएम की कीमत में ₹60 की कमी आई है जो पहले 560 की आती थी वही अब ₹500 में आपको उपलब्ध होगी !