अजब गजब

ईद आने से पहले ही सरसो का तेल हुआ इतने रु सस्ता रेट जानकर झूम उठोगे आप।

You will be shocked to know that mustard oil has become so cheap even before Eid.

देश में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस दर को काबू करने के लिए एक नई बैठक में इस बढ़ती हुई रेट दरों पर पोज़ बटन दबाया है ! हाल ही में देश में कुछ चीजों पर काफी बदलाव देखने को मिल रहे थे ! जिन्हें अब रोका गया है ! जिसकी वजह से बढ़ती हुई दरों में कोई बदलाव नहीं दिखाई देगा ! सरकार ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया है ! जिसकी वजह से इन में काफी गिरावट दर्ज की गई है ! मूंगफली तेल से लेकर पामोलिन तेल की कीमतें काफी समय से बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी ! जिन्हें काबू करने के लिए अब सरकार ने इन पर रोक लगा दी है !

सरसों तेल हुआ सस्ता

रोजमर्रा की जिंदगी में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सरसों का तेल कुछ सप्ताह पहले तक ₹160 प्रति लीटर मिल रहा था ! लगातार बढ़ते जा रहे हैं सरसों के तेल की वजह से महंगाई भी काफी बढ़ रही थी ! हाल ही में इस बढ़ते हुए बड़ों को काबू में करने के लिए सरकार ने इस पर रोक लगाई है ! और साथ ही में इन शहर सरसों सरसों के तेल में बिहार में 25 से ₹30 सस्ता हो गया है पिछले तीन-चार दिनों में सरसों के तेल के भाव में गिरावट हुई है ! वही अब ₹160 प्रति लीटर मिलने वाला तेल ₹130 प्रति लीटर मिल रहा है ! जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है !

रिफाइंड तेल भी हुआ सस्ता

सरसों तेल की तरह ही रिफाइंड तेल भी लगातार ऊंचाइयां छूते जा रहा था ! जिसकी वजह से कई लोगों को परेशानियां होती थी ! अक्सर बजट से आम जनता का बजट हिल जाया करता था ! 1 सप्ताह पहले तक रिफाइंड तेल की कीमतें जहां ₹160 प्रति लीटर देखने को मिल रही थी ! वहीं अब इन्हें घटकर ₹125 से लेकर ₹130 प्रति लीटर देखा जा रहा है ! सरसों के तेल से लेकर रिफाइंड तेल तक में आए इतनी गिरावट को लेकर आम जनता में खुशी छाई हुई है ! 25 से ₹30 की गिरावट भी आम जनता के लिए काफी मायने रखती है ! लगातार कई समय से सरसों के तेल में और सीएनसी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी ! नियम की वजह से आम जनता को काफी आराम पहुंचेगा !

सरकार ने टैक्स फ्री कर किया इतना सस्ता

दरअसल देश में आयात होने वाले सस्ते तेल की बड़ी भंडार होने की वजह से तेल की कीमतों में इतनी गिरावट देखने को मिली है ! सरकार ने सरसों के तेल से लेकर रिफाइंड तेल तक सब में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है ! जिसके चलते आम जनता को काफी राहत मिलनी शुरू हो गई है ! 1 सप्ताह के भीतर-भीतर टैक्स फ्री होने के कारण तेलों में ₹30 तक की राहत मिली है! सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम से लोगो लोगो को काफी राहत मिली है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button