बॉलिवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपना घर भी बेहद खूबसूरत और भव्य बनाया है ! रवीना टंडन अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम नजर आती हैं ! लेकिन इन्होंने अपनी एक्टिंग करियर को छोड़ा नहीं है ! बता दे की एक्ट्रेस ओटीटी पर एक्टिव है ! लॉकडाउन के दौरान रवीना टंडन ने अपने इस फ्री टाइम को वीडियो जो तस्वीरों के जरिए शेयर किया ! जो अब काफी वायरल हो रही हैं ! इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ महत्वपूर्ण बातें भी अपने फैंस के साथ शेयर की है , जो हर किसी के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं !
रवीना टंडन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी ! इन्हें एक से बढ़कर एक फिल्मों में और सुपरस्टार्स के साथ देखा गया है ! इनके फिल्मों के गाने भी काफी सुपर डुपर हिट रहे हैं ! अपने घर में बनाई गई वीडियो से लेकर मिरर सेल्फी की तस्वीरें शेयर की है ! इतना ही नहीं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का वह रूप भी दिखाई दे रहा है ! जिसे आज तक कोई अवगत नहीं हुआ ! आइए जानते हैं रवीना टंडन के इस अनोखे अंदाज के बारे में-
एक्ट्रेस ने सी-फेसिंग अपने बंगले की दिखाई तस्वीरें
बात करें रवीना टंडन के आलीशान घर की तो उन्होंने सी फेसिंग बंगला मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है ! एक्ट्रेस ने अपने बंगले का नाम नीलाया रखा है ! इस बंगले में रवीना टंडन अपने पति अनिल थदानी और बच्चों के साथ रहती हैं ! रवीना टंडन का यह सी फेसिंग बंगलो जितना बाहर से सुंदर है उतना ही अंदर से आलीशान और लग्जरियस है ! बंगले का हर एक कोना इतना खूबसूरत है कि इसे देखने वाला बस एकटक देखता ही रह जाता है !
अपने इस खूबसूरत से घर को एक्ट्रेस ने मोरोकन से लेकर यूरोपियन थीम से सजाया है ! बॉलीवुड के इस इंडस्ट्री बॉलीवुड की अभिनेत्री ने अपने घर को बेहद शानदार लुक दिया है ! लेकिन भारतीय संस्कृति को भी इन्होंने नहीं छोड़ा ! घर में गणेश जी का एक भव्य मंदिर भी बनवाया गया है ! जिसकी भव्यता देखते ही बनती है ! एक्ट्रेस ने अपने घर की दीवारों को सुंदर-सुंदर फिल्म के पोस्टर से सजाया है ! जिस पर एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिलती हैं ! साथ ही में उनके घर में मिनी थिएटर से लेकर स्विमिंग पूल तक की हर सुविधा शामिल है !
अपने घर के हर कोने की सैर करवाई
एक्ट्रेस का यह घर बेहद शानदार और भव्य लगता है ! सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं ! और अपनी तस्वीरों के साथ-साथ अपने घर की भी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं ! इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने घर का एक-एक कोना दिखाया है ! जिसकी खूबसूरती देख आप भी काफी दंग रह गए होंगे ! इन्होंने अपने घर को प्राकृतिक माहौल भी दिया है ! इनके घर में ज्यादा से ज्यादा हरियाली भी देखने को मिलती है ! अपने घर का हर एक इंटीरियर और डिजाइन लुक खुद सिलेक्ट कर बनवाया है !
दीवारों में हरे रंग के चौकोर बॉक्सेस है और फ्लोर में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया ! इतना ही नहीं एक्ट्रेस के घर में एक से बढ़कर एक आर्टिस्टिक चीजों को भी सजाया गया है ! नेचर से प्यार करने वाली रवीना टंडन ने अपने घर में पर्याप्त मात्रा में हरियाली रखी हुई है ! इनके घर में एक नन्हा सा मेहमान और है जो कि इनका पालतू डॉग है ! अपने छोटे से पप्पी के साथ रवीना टंडन लाड दिखाते हुए दिखाई दे रही है ! छोटा सा पप्पी अपनी क्यूटनेस से और भी प्यारा लग रहा है !
इन वीडियोस में आपको इन वीडियो जो तस्वीरों को देखकर आपको लॉकडाउन की याद जरूर आने वाली है ! एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए घर में शूटिंग करवाई! इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ भी खूब मौज मस्ती करते नजर आ रही हैं ! इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं ! जो फैन के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं ! रवीना टंडन अपनी खूबसूरती और अपने इस भव्य आलीशान घर की खूबसूरती दिखा और भी ज्यादा फेमस हो गई हैं !