बॉलीवुड

रवीना टंडन का मुंबई वाला घर देखकर आपके उड़ जाएंगे होश,अंबानी का घर भी फीका पड़ जायेगा।

You will be blown away by seeing Raveena Tandon's house in Mumbai, Ambani's house will also fade away.

बॉलिवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपना घर भी बेहद खूबसूरत और भव्य बनाया है ! रवीना टंडन अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम नजर आती हैं ! लेकिन इन्होंने अपनी एक्टिंग करियर को छोड़ा नहीं है ! बता दे की एक्ट्रेस ओटीटी पर एक्टिव है ! लॉकडाउन के दौरान रवीना टंडन ने अपने इस फ्री टाइम को वीडियो जो तस्वीरों के जरिए शेयर किया ! जो अब काफी वायरल हो रही हैं ! इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ महत्वपूर्ण बातें भी अपने फैंस के साथ शेयर की है , जो हर किसी के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं !

रवीना टंडन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी ! इन्हें एक से बढ़कर एक फिल्मों में और सुपरस्टार्स के साथ देखा गया है ! इनके फिल्मों के गाने भी काफी सुपर डुपर हिट रहे हैं ! अपने घर में बनाई गई वीडियो से लेकर मिरर सेल्फी की तस्वीरें शेयर की है ! इतना ही नहीं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का वह रूप भी दिखाई दे रहा है ! जिसे आज तक कोई अवगत नहीं हुआ ! आइए जानते हैं रवीना टंडन के इस अनोखे अंदाज के बारे में-

एक्ट्रेस ने सी-फेसिंग अपने बंगले की दिखाई तस्वीरें

बात करें रवीना टंडन के आलीशान घर की तो उन्होंने सी फेसिंग बंगला मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है ! एक्ट्रेस ने अपने बंगले का नाम नीलाया रखा है ! इस बंगले में रवीना टंडन अपने पति अनिल थदानी और बच्चों के साथ रहती हैं ! रवीना टंडन का यह सी फेसिंग बंगलो जितना बाहर से सुंदर है उतना ही अंदर से आलीशान और लग्जरियस है ! बंगले का हर एक कोना इतना खूबसूरत है कि इसे देखने वाला बस एकटक देखता ही रह जाता है !

अपने इस खूबसूरत से घर को एक्ट्रेस ने मोरोकन से लेकर यूरोपियन थीम से सजाया है ! बॉलीवुड के इस इंडस्ट्री बॉलीवुड की अभिनेत्री ने अपने घर को बेहद शानदार लुक दिया है ! लेकिन भारतीय संस्कृति को भी इन्होंने नहीं छोड़ा ! घर में गणेश जी का एक भव्य मंदिर भी बनवाया गया है ! जिसकी भव्यता देखते ही बनती है ! एक्ट्रेस ने अपने घर की दीवारों को सुंदर-सुंदर फिल्म के पोस्टर से सजाया है ! जिस पर एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिलती हैं ! साथ ही में उनके घर में मिनी थिएटर से लेकर स्विमिंग पूल तक की हर सुविधा शामिल है !

अपने घर के हर कोने की सैर करवाई

एक्ट्रेस का यह घर बेहद शानदार और भव्य लगता है ! सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं ! और अपनी तस्वीरों के साथ-साथ अपने घर की भी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं ! इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने घर का एक-एक कोना दिखाया है ! जिसकी खूबसूरती देख आप भी काफी दंग रह गए होंगे ! इन्होंने अपने घर को प्राकृतिक माहौल भी दिया है ! इनके घर में ज्यादा से ज्यादा हरियाली भी देखने को मिलती है ! अपने घर का हर एक इंटीरियर और डिजाइन लुक खुद सिलेक्ट कर बनवाया है !

दीवारों में हरे रंग के चौकोर बॉक्सेस है और फ्लोर में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया ! इतना ही नहीं एक्ट्रेस के घर में एक से बढ़कर एक आर्टिस्टिक चीजों को भी सजाया गया है ! नेचर से प्यार करने वाली रवीना टंडन ने अपने घर में पर्याप्त मात्रा में हरियाली रखी हुई है ! इनके घर में एक नन्हा सा मेहमान और है जो कि इनका पालतू डॉग है ! अपने छोटे से पप्पी के साथ रवीना टंडन लाड दिखाते हुए दिखाई दे रही है ! छोटा सा पप्पी अपनी क्यूटनेस से और भी प्यारा लग रहा है !

इन वीडियोस में आपको इन वीडियो जो तस्वीरों को देखकर आपको लॉकडाउन की याद जरूर आने वाली है ! एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए घर में शूटिंग करवाई! इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ भी खूब मौज मस्ती करते नजर आ रही हैं ! इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं ! जो फैन के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं ! रवीना टंडन अपनी खूबसूरती और अपने इस भव्य आलीशान घर की खूबसूरती दिखा और भी ज्यादा फेमस हो गई हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button