सचिन, कोहली और धोनी में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिये कमाई के मामले में किसने मारी बाजी…
Who is richer among Sachin, Kohli and Dhoni, know who won in terms of earning...

क्रिकेट के भगवान का दर्जा पाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 50वां जन्मदिन (Sachin Tendulkar Birthday) मना रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले इस महान बल्लेबाज का कद भले ही छोटा था, लेकिन उनका काम एवरेस्ट से भी बड़ा था. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए और इतिहास में अपना नाम मास्टर ब्लास्टर के तौर पर दर्ज कराया। सचिन को क्रिकेट से संन्यास लिए भले ही 10 साल हो गए हों, लेकिन लोग उन्हें आज भी बहुत प्यार करते हैं।
16 साल की उम्र में किया टीम इंडिया में डेब्यू
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने महज 16 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और 2013 में अपने करियर का अंत कर दिया। बता दें कि सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए और दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।
सचिन तेंदुलकर नेटवर्क
अगर सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ (Sachin Tendulkar Net Worth) की बात करें तो यह करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन विज्ञापनों के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इसके अलावा कई बड़ी कंपनियां सचिन के चेहरे पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपने विज्ञापनों में लेना पसंद करती हैं। सचिन के नाम में Boost, Unacademy, Castrol India, BMW, Luminous India, Sunfeast, MRF Tyres, Aviva Insurance, Pepsi, Adidas, BPL, Philips, spinney जैसी कंपनियां शामिल हैं। Jio Cinema ने सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी साइन किया है। उनके अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिला है।
सचिन तेंदुलकर को गाड़ियों का बहुत शौक है
सचिन तेंदुलकर को कारों का बहुत शौक (Sachin Tendulkar Car Collection) है। वह 20 करोड़ रुपये की कार में घूमते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है। इनमें फरारी 360 मोडेन, बीएमडब्ल्यू आई8, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 750एलआई एम स्पोर्ट, निसान जीटी-आर, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूप शामिल हैं।
सचिन तेंदुलकर, धोनी और कोहली से ज्यादा अमीर कौन है?
सचिन तेंदुलकर वर्तमान में भारत के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं। मौजूदा समय में उनके पास करीब 1500 करोड़ की संपत्ति है। अगर कोहली की बात करें तो वह सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे अमीर हैं। भारतीय रन मशीन कोहली 1010 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा एमएस धोनी की बात करें तो वह करीब 1030 करोड़ रुपये के मालिक हैं।