जब विद्या बालन कार में बैठते व्यक्त हो गई अप्स मोमेंट का शिकार, कैमरा में कैद हुआ सब कुछ…,देखें वीडियो….
When Vidya Balan became a victim of an ups moment while sitting in the car, everything was captured in the camera..., watch the video....

विद्या बालन ऐसा नाम जो बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी प्रभावित करती हैं। उनका बोल्ड अंदाज होने के साथ ही एक्टिंग स्किल भी काफी अलग है। उनकी पहचान सबसे अलग हो जाती है। डर्टी पिक्चर से लेकर इनके दमदार किरदारों से भरे कई फिल्में जो अपना एक अलग मुकाम बना चुके हैं।विद्या बालन ने यूटीवी के सीईओ सिद्धार्थ कपूर से शादी की है। बड़े बिजनेसमैन से शादी के बाद भी आप उनको एक ही कार में चलते हुए ज्यादा देखेंगे। दरअसल उनके पिता ने वह कार उन्हें गिफ्ट में दी है!
एक्ट्रेस को ये कार काफी ज्यादा पसंद है। एक्ट्रेस को कारों का काफी ज्यादा शौक है। उनकी सबसे पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज ई क्लास है। एक्ट्रेस अक्सर उनकी गिफ्टेड कार में ही देखी जाती है। अभी हाल ही में उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ऑप्स मोमेंट का शिकार हुई है वो भी उनकी इस कार का ही वीडियो है। विद्या बालन कार में जा रही थी तभी कुछ फोटो ग्राफर फोटो खींच रहे थे, इस कपडे में विद्या बालन काफी खूबसूरत नजर आ रही है।
विद्या के पिता ने उनकी फिल्म पा में अपनी बेटी की एक्टिंग स्किल देखने के बाद उनके लिए ये कार खरीदी थी। ये कार विद्या को 2009 में डिलीवर की गई थी। विद्या बालन कार में जा रही थी तभी कुछ फोटो ग्राफर फोटो खींच रहे थे इस कपडे में विद्या बालन काफी खूबसूरत नजर आ रही हे.
यह वीडियो जारी किया गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो को @BollywoodMirchii नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इन वीडियो में विद्या बालन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अब तक इस वीडियो को एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.