वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारत की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma Women’s U19 WC) भी भावुक नजर आईं और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े, दरअसल मैच के बाद शेफाली भारतीय कप्तान की आंखों में आंखें डालकर इंटरव्यू दे रही थीं. आंसू निकल आए और फूट-फूट कर रोने लगे। शेफाली का इमोशनल अंदाज आईसीसी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शेफाली की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम ने निश्चित तौर पर महिला टी20 खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है.

शेफाली की कप्तानी में भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने ऐसा ही किया कि 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और भारत खिताब जीतने में सफल रहा था.

सबसे दिलचस्प बात ये रही कि टी20 का पहला सीजन भी साउथ अफ्रीका में खेला गया था. अब महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप का पहला सीजन भी दक्षिण अफ्रीका में खेला गया और भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रही.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

फाइनल मैच की बात करें तो भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहली बार अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

भारतीय महिला टीम ने पहले आईसीसी अंडर-19 टी-20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को 36 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। शनिवार को अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाली कप्तान शैफाली वर्मा को भारत ने इंग्लैंड की पारी को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर समेटने के बाद 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर शानदार तोहफा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *