बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. फैंस उनकी स्माइल पर दिल हार जाते हैं। माधुरी के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. माधुरी के घर में एक दीवाना फैन भी घुस आया था. इस बात का जिक्र खुद माधुरी दीक्षित ने अपनी सीरीज ‘द फेम गेम’ के प्रमोशन के दौरान किया था। जब वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचती थीं।
अक्सर सेलेब्रिटीज के कई ऐसे फैन सामने आ जाते हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। कुछ तो इतनी सुरक्षा के बावजूद भी स्टार्स के घर में घुस जाते हैं। कपिल शर्मा के शो में कई सितारे अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे राज खोलते नजर आते हैं, जिनके बारे में शायद ही किसी को पता हो. माधुरी दीक्षित ने शो में आने के बाद खुद से जुड़ा ऐसा किस्सा भी शेयर किया, जिसे सुनकर वहां बैठे लोग हैरान तो हुए ही साथ ही खूब हंसे भी. माधुरी दीक्षित ने कॉमेडी शो में बताया कि कैसे उनके घर में एक अनजान शख्स घुस आया।
View this post on Instagram
शो के दौरान माधुरी दीक्षित ने कहा था, ‘एक बार मेरे घर का स्विच बोर्ड खराब हो गया। मैंने उसे इसे ठीक करने के लिए कहा था। लेकिन चार लोग उसे ठीक करने आए। उसने पूछा कि कौन सा बोर्ड खराब है, मैंने सोचा इतना ले लो, फिर मैंने उसे यह बताया। इसके बाद एक शख्स कहता है कि बोर्ड खोलो। दो लोग उसे देख रहे थे। स्विच बोर्ड ठीक हो गया तो मैंने कहा ठीक है अब तुम सब जाओ। तीन गए लेकिन रुक गए, मैं डर गया, मैंने पूछा कि आप उनके साथ नहीं जा रहे हैं। तब उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ नहीं हूं, मैं आपसे मिलने आया हूं।
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित ने शर्माते हुए कहा
एक अन्य वीडियो में कपिल शर्मा फिल्म की पूरी कास्ट से संजय कपूर से पूछते हैं कि आप दोनों इतने सालों बाद साथ काम कर रहे हैं। क्या आपको माधुरी दीक्षित में कोई बदलाव नजर आता है? संजय ने भी इसका दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं। इस पर कपिल माधुरी से पूछते हैं, मैम, आपको कैसा लगता है जब लोग आपके साथ इस तरह फ्लर्ट करते हैं। एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं और कहती हैं कि मुझे डॉ. नेने याद हैं।
बता दें कि यह पूरा वाकया माधुरी दीक्षित की सीरीज ‘द फेम गेम’ का है। इस सीरीज में माधुरी दीक्षित संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी नजर आए थे। माधुरी को इस सीरीज में लंबे समय तक देखा गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को ज्यादा सफलता नहीं मिली।