जब टीवी की यह एक्ट्रेस अपने सगे भाई पर ही हार बैठी अपना दिल, 17 साल की उम्र में रहने लगी थी लिवइन में….
When this TV actress lost her heart on her real brother, she started living in live at the age of 17.

टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कांची सिंह अपने एक्टिंग करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं ! इस एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपने लिए खास पहचान बनाई ! टीवी इंडस्ट्री की यह बेहतरीन अदाकारा अपनी प्यारी सी स्माइल और गुड लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं ! छोटी सी उम्र में बेहतरीन अभिनय के जरिए उन्होंने यह नाम हासिल किया है !
महज 16 साल की उम्र से ही इन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी ! बता दे की काची सिंह का सबसे पहला सीरियल 16 साल की उम्र में “और प्यार हो गया” से फिल्मी एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी ! इस सीरियल से फेमस होने के बाद एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस फैमिली शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” इन्हें एक दमदार रोल मिला था !
इस सीरियल में कांची सिंह ने ‘गायू’ का किरदार निभाया था ! हर किसी ने इनका किरदार बखूबी पसंद किया था ! अपने अभिनय और खूबसूरती से इन्होंने सबका दिल भी जीत लिया था ! इसी सीरियल में कांची सिंह के ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभा रहे हैंडसम और मशहूर अभिनेता रोहन मेहरा इनके साथ नजर आए थे ! टीवी के इन पॉपुलर धारावाहिकों के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी खास पहचान बनाई है !
ऑनस्क्रीन भाई पर आया कांची का दिल
वही कांची सिंह अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के चलते चर्चा में भी रहती हैं ! हाल ही में इन को लेकर एक खबर सामने आई है ! जिसमें कहा जा रहा है कि अपने ही ऑनस्क्रीन भाई पर दिल हार बैठे हैं ! इतना ही नहीं दोनों कई समय तक लिविंग रिलेशनशिप रहे हैं ! ऑनस्क्रीन भाई पर कांची सिंह का दिल आ गया ! टीवी सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है ” कांची सिंह के भाई का किरदार निभा रहे रोहन पर कांची सिंह का दिल आ गया ! इसी सीरियल के दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बड़े और जिसके बाद उन्होंने रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया !
सोशल मीडिया पर भाई-बहन की जोड़ी पसंद किया जाता था ! लेकिन जब खबर उनके लीविंग रिलेशनशिप की आई तो सोशल मीडिया पर काफी हंगामा भी मचाया था ! इन्होंने एक दूसरे को तकरीबन 5 साल तक डेट किया ! जिस समय यह दोनों दे रिलेशनशिप में थे ! उस समय एक्ट्रेस की उम्र महज 17 साल थी ! सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर रोज नहीं खबरें सामने आती थी ! जिसकी वजह से उनके फैंस काफी निराश भी हुए !
काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों के बीच कुछ सालों बाद रिश्ते में इनके रिश्ते में दरार पैदा हो गई ! और यह अब दोनों हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं ! कांची सिंह ने ‘और प्यार हो गया’ में बहू का किरदार निभाया था ! इसी के साथ इन्होंने ‘ससुराल सिमर का’, प्यार तूने क्या किया , भक्तों की भक्ति में शक्ति जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं ! एक्ट्रेस की खूबसूरती अक्सर ही इनके फैंस को दीवाना कर जाती है !