टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कांची सिंह अपने एक्टिंग करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं ! इस एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपने लिए खास पहचान बनाई ! टीवी इंडस्ट्री की यह बेहतरीन अदाकारा अपनी प्यारी सी स्माइल और गुड लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं ! छोटी सी उम्र में बेहतरीन अभिनय के जरिए उन्होंने यह नाम हासिल किया है !
महज 16 साल की उम्र से ही इन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी ! बता दे की काची सिंह का सबसे पहला सीरियल 16 साल की उम्र में “और प्यार हो गया” से फिल्मी एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी ! इस सीरियल से फेमस होने के बाद एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस फैमिली शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” इन्हें एक दमदार रोल मिला था !
इस सीरियल में कांची सिंह ने ‘गायू’ का किरदार निभाया था ! हर किसी ने इनका किरदार बखूबी पसंद किया था ! अपने अभिनय और खूबसूरती से इन्होंने सबका दिल भी जीत लिया था ! इसी सीरियल में कांची सिंह के ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभा रहे हैंडसम और मशहूर अभिनेता रोहन मेहरा इनके साथ नजर आए थे ! टीवी के इन पॉपुलर धारावाहिकों के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी खास पहचान बनाई है !
ऑनस्क्रीन भाई पर आया कांची का दिल
वही कांची सिंह अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के चलते चर्चा में भी रहती हैं ! हाल ही में इन को लेकर एक खबर सामने आई है ! जिसमें कहा जा रहा है कि अपने ही ऑनस्क्रीन भाई पर दिल हार बैठे हैं ! इतना ही नहीं दोनों कई समय तक लिविंग रिलेशनशिप रहे हैं ! ऑनस्क्रीन भाई पर कांची सिंह का दिल आ गया ! टीवी सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है ” कांची सिंह के भाई का किरदार निभा रहे रोहन पर कांची सिंह का दिल आ गया ! इसी सीरियल के दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बड़े और जिसके बाद उन्होंने रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया !
सोशल मीडिया पर भाई-बहन की जोड़ी पसंद किया जाता था ! लेकिन जब खबर उनके लीविंग रिलेशनशिप की आई तो सोशल मीडिया पर काफी हंगामा भी मचाया था ! इन्होंने एक दूसरे को तकरीबन 5 साल तक डेट किया ! जिस समय यह दोनों दे रिलेशनशिप में थे ! उस समय एक्ट्रेस की उम्र महज 17 साल थी ! सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर रोज नहीं खबरें सामने आती थी ! जिसकी वजह से उनके फैंस काफी निराश भी हुए !
काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों के बीच कुछ सालों बाद रिश्ते में इनके रिश्ते में दरार पैदा हो गई ! और यह अब दोनों हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं ! कांची सिंह ने ‘और प्यार हो गया’ में बहू का किरदार निभाया था ! इसी के साथ इन्होंने ‘ससुराल सिमर का’, प्यार तूने क्या किया , भक्तों की भक्ति में शक्ति जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं ! एक्ट्रेस की खूबसूरती अक्सर ही इनके फैंस को दीवाना कर जाती है !