अजब गजब

जब मुकेश अंबानी की पार्टी में ये लड़की 24 कैरेट सोने से बनी ब्रा पहनकर आई उसके बाद हुआ ऐसा की…

When this girl came to Mukesh Ambani's party wearing a bra made of 24 carat gold, then this happened...

अंबानी परिवार भारत के सबसे अमीर परिवार में शामिल हैं ! हाल ही में नीता अंबानी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कल्चर सेंटर की दो दिन तक ग्रैंड ओपनिंग पार्टी रखी हुई थी ! इस ओपनिंग सेरेमनी में देश के साथ-साथ विदेश के जाने-माने सितारों ने भी शिरकत की थी ! इसी दौरान अंबानी परिवार ने कल्चर सेंटर की ओपनिंग पर बहुत बड़ी पार्टी रखी थी ! इस पार्टी में बॉलीवुड के ऐश्वर्या और सलमान के साथ -साथ रितिक अपने गर्लफ्रेंड और शाहरुख खान अपने परिवार के साथ नजर आए थे !

हाल ही में इस पार्टी से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें सामने आई हैं ! जिसमें एक लड़की ने 24 कैरेट गोल्ड की ब्रा पहन रखी है ! इस खबर को सुनकर एक बार हर कोई सोच में पड़ रहा है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है ! तो आज हम आपको इस खबर से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं ! जिन्हें देख आपको भी इस बात का एहसास हो जाएगा कि यह सच है या झूठ ! नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर ओपनिंग सेरेमनी पार्टी मैं देश-विदेश के कई सितारे शामिल हुए थे !

सोने की ब्रा पहन लड़की ने लूटी महफ़िल

इसी पार्टी में एक लड़की ने सबसे यूनिक ड्रेस पहन पूरी अंबानी पार्टी की लाइमलाइट लूट ली ! हर कोई अंबानी परिवार को छोड़कर इसी लड़की को देख रहा था ! सभी ने अंबानी परिवार के इवेंट पार्टी में एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनी हुई थी ! बात करें बॉलीवुड के सितारों की तो रेखा और माधुरी दीक्षित ने बेहद खूबसूरती से खुद को इस पार्टी के लिए तैयार किया गया ! साथ ही में इस इवेंट में शाहरुख खान , गौरी खान , ऐश्वर्या राय , कैटरीना कैफ समेत बॉलीवुड समेत हॉलीवुड के फेमस सितारे गिगी हदीद ,जैंडाया ,टॉम हॉलैंड जैसी मशहूर हस्तियां भी शामिल थे !

इन सब में एक लड़की ऐसी थी जिस ने 24 कैरेट के बने हुए कपड़े पहने हुए थे ! इन कपड़ों को देख हर कोई उसकी ओर खींचा जा रहा था ! अंबानी परिवार की पार्टी में इस लड़की ने इस तरह का सबसे अलग आउटफिट पार्टी में चार चांद लगाए थे ! बता दे हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं ! वह लड़की इस पार्टी में सोने के कपड़े पहनकर पहुंची थी ! दरअसल यह लड़की प्रेग्नेंट थी और इन्होंने अपने बेबी बंप को बेहद खूबसूरती के साथ सोने के कपड़ों से कवर किया हुआ था ! इन्होंने अपने कपड़ों को कुछ इस तरह से तैयार किया था कि सोने की चमक लोगों को साफ साफ नजर आ रही थी !

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhani Parekh (@misho_designs)

सोशल मीडिया पर छाया इस लड़की का लुक

इस तरह से खुद को सोने के कवर में कवर कर इस लड़की ने सबको चकाचौंध कर दिया ! सोने की ब्रा और अपने बेबी बंप को कवर करते हुए इन्होंने मैटेलिक साड़ी पहनी हुई थी ! इस लड़की के इस यूनिक ड्रेसिंग सेंस ने हर किसी को इनकी ओर देखने पर मजबूर कर दिया ! पूरी पार्टी में यह लड़की छाई हुई थी ! चलिए बताते हैं कि आखिर यह लड़की थी कौन ?

यह लड़की जानी-मानी ज्वेलरी ‘सुहानी पारेख’ है ! यह अपने खुद की ज्वेलरी लेबल मीशो चलाती हैं ! इस इवेंट पार्टी के दौरान सुहानी ने सबका ध्यान अपनी और बखूबी खींच लिया था ! अपने इस अनोखे डिजाइन से उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि उनकी कला कितनी ज्यादा खूबसूरत है ! किसी भी चीज को सुहानी पारेख तारीफ के काबिल कैसे बनाना हैं ! यह ने बखूबी आता है !

बेबी बंप को कवर किए गए कवर पर उन्होंने काफी प्यारा उभरा हुआ काम किया हुआ है ! जो कि साफ साफ दिखाई दे रहा था ! सुहानी पारेख के इस अनोखे डिजाइन ने हर किसी को उनकी तारीफें करने पर मजबूर कर दिया है ! सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं ! इस तरह से सोने के कपड़े पहन अंबानी की इवेंट्स पार्टी में पहुंचे इन्होंने अम्बानी परिवार की महफिल ही लूट ली !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button