जब इस फेमस टीवी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के काले और घिनौने सच से दुनिया को कराया रूबरू, कहा: 35 साल के बाद भी आज भी ऐसी डिमांड….

सुधा चंद्रन न केवल टेलीविजन बल्कि फिल्म उद्योग में भी एक जाना-पहचाना नाम हैं। कई सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में की थी, फिल्म का नाम मयूरी था। इस हिसाब से उन्होंने इंडस्ट्री में 35 साल पूरे कर लिए हैं। वह आज भी काम कर रही है। लेकिन हाल ही में पिंकविला से खास बातचीत में सुधा चंद्रन ने इंडस्ट्री का हाल बताया.
सुधा चंद्रन ने इस इंटरव्यू में बताया कि कैसे 35 साल काम करने के बाद भी कभी-कभी उनसे ऑडिशन की मांग की जाती है। और उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है। सुधा चंद्रन ने कहा – “मैं बहुत खुले तौर पर कहती हूं, मैं ऑडिशन नहीं देती हूं। अगर मुझे ऑडिशन देना है तो इस इंडस्ट्री में मेरा 35 साल का इनपुट क्या है, और अगर आपको मेरा काम नहीं पता है, तो मैं आपके साथ शामिल हो जाऊंगी। काम करना चाहते हैं।
ऑडिशन ही नहीं, लुक टेस्ट की डिमांड भी उनसे की जाती है। उन्होंने बताया- ”कुछ लोग कहते हैं एक काम करो, लुक टेस्ट मत दो”। मैंने कहा देखो टेस्ट क्या तुमने मेरा चेहरा देखा है। वहीं सुधा चंद्रन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) से भी बात की है. उनके मुताबिक इंडस्ट्री में 30-35 साल बिताने वाले कलाकारों के साथ ऐसा अनादर नहीं करना चाहिए.