सारा अली खान के साथ क्रिकेटर शुभमन गिल के अफेयर की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही है, हालांकि इन दोनों के अफेयर में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने इस मशहूर क्रिकेटर को एक नहीं बल्कि अपना जीवनसाथी बनाया. अभिनेता। . एक जोड़ा जीवन भर साथ रहा, वहीं दो जोड़ों का रिश्ता बीच में ही टूट गया और दूसरा जोड़ा अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री से प्यार की नई इबारत लिख रहा है.
सारा अली खान की दादी शर्मिला टैगोर को अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली खान से प्यार हो गया था। वे अंतिम सांस तक साथ रहे। मंसूर अली खान से शर्मिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें से सैफ अली खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इस जोड़े ने 27 दिसंबर 1969 को शादी की।
फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से मशहूर हुई सागरिका घाटगे को दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जहीर खान से प्यार हो गया। दोनों की शादी को 5 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इस कपल ने नवंबर 2017 में शादी की थी।
कभी सलमान खान के साथ सीरियस रिलेशनशिप में रहीं संगीता बिजलानी ने मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी के रूप में करीब 14 साल गुजारे थे, हालांकि अब उनके रास्ते अलग हैं। दोनों का तलाक हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात 1985 में एक एड शूट के दौरान हुई थी. दोनों 1996 में शादी के बंधन में बंधे थे।
रीना रॉय ने प्यार के आगे दो कट्टर दुश्मन देशों की सीमाओं की भी परवाह नहीं की और 1983 में पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली, हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया। दंपति की एक बेटी है जिसका नाम सनम है।