जब अर्जुन कपूर के मुंह से निकल गया सच, बोले- मर्दो को प्यार नहीं जिस्म चाहिए, गुस्से में बुरी तरीके से भड़क उठी मलाइका, ब्रेकअप….
When the truth came out of Arjun Kapoor's mouth, he said - Men do not want love, Malaika got angry in a bad way, breakup….

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा बने हुए हैं बताया तो ऐसा भी जाता है कि करीब 5 सालों से इन दोनों का अफेयर चल रहा है. इतना ही नहीं बल्कि यहां तक कहा जाता है कि यह एक दूसरे को काफी ज्यादा समझते हैं. ऐसे में यदि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की बात की जाए तो वह अपने दोनों ही अपनी बातों को खुलकर मीडिया के सामने रख लेते हैं.
वही एक बार इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने मर्दों को लेकर एक बड़ा बयान भी जारी कर दिया था जिसके बाद अभिनेत्री काफी ज्यादा भड़क गई थी. अर्जुन कपूर ने अपने इस इंटरव्यू के बयान में यहां तक कहा था कि मर्दों को प्यार की नहीं बल्कि जिस्म की जरूरत होती है. जिसके चलते मलाइका अरोड़ा भी काफी ज्यादा अर्जुन कपूर से नाराज थी और वहीं कुछ समय पहले ही इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आ रही थी यहां आपको बता दें कि शायद यही वजह थी कि मलाइका अरोड़ा काफी ज्यादा परेशान अर्जुन कपूर के इस बयान से हो गई थी.
बताया तो ऐसा जाता है कि अभिनेत्री को ऐसे भी लगने लग गया था कि अर्जुन तो हमसे प्यार ही नहीं करते और आए दिन पूरी रात इस बात को लेकर उनके बीच लड़ाई भी होती रहती थी फिर अभिनेता और अभिनेत्री से माफी मांग ली कि वह दोबारा कभी ऐसा कोई बयान नहीं देंगे. यही नहीं बल्कि अब दोनों सितारे एक दूसरे को लेकर सोच समझ कर बातें करते हैं.