अजब गजब

जब इस छोटे बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया उसके बाद अकेले ही तेंदुए से भिड़ गई माँ, जाने उसके बाद क्या हुआ

When the leopard took away this little child, after that the mother fought with the leopard alone, don't know what happened after that

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक खबर सामने आ रही है ! जिसमें एक माँ की बहादुरी के काफी चर्चे हो रहे हैं ! बताया जा रहा है कि इस माँ ने अपनी जान पर खेलकर आदमखोर तेंदुए से अपने बच्चे को बचाया ! बता दें लगभग बच्चे को अधमरा कर चुका था ! तेंदुआ बच्चे की मां ने हार नहीं मानी और उस से लड़ भीड़ कर अपने बच्चे को वापस लेकर आई ! कई किलोमीटर दूर भागकर मां ने तेंदुए का पीछा कर अपने छोटे बच्चे की जान बचाई ! सोशल मीडिया पर मां की बहादुरी का यह चर्चा सुर्खियों में छाया हुआ है ! पढ़े पूरी खबर-

हाल ही में जिस माँ की बहादुरी के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं ! वह एमपी के पहाड़ों से घिरे बाड़ी झरिया गांव की रहने वाली शंकर बेगा की पत्नी किरण बेगा है ! यह अपने बच्चों के साथ ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर बैठी हुई थी ! इसी दौरान एक बच्चा मां की गोद में था और बाकी के दो बच्चे पास ही बैठे थे ! अचानक से तेंदुए ने पीछे से हमला कर उसमें से एक बच्चे को अपने मुंह में दबाकर भाग गया ! ठंड में घना अंधेरा होने की वजह से वह बच्चे को जंगल की तरफ लेकर भागा !

माँ ने तेंदुए लड़ बचाई अपने बच्चे की जान

लेकिन माँ ने उम्मीद नहीं छोड़ी और वह लगातार 1 किलोमीटर दूर तक तेंदुए के पीछे भागती रही और जब तेंदुआ जंगल की तरफ जाकर रुका तो वह बच्चे को अपने पंजों में दबा कर बैठा हुआ मां को दिखा ! इतना खौफनाक दृश्य देखने के बावजूद भी मा ने हिम्मत नहीं हारी ! बल्कि दुगनी हिम्मत से और बहादुरी दिखाते हुए उसके पंजों से अपने बच्चे को छीना ! तेंदुआ भी अपनी अपने शिकार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था ! जिसकी वजह से उन्हें दोबारा बच्चे पर हमला किया !लेकिन मां ने अपने बच्चे को बेहद जकड़ के पकड़ा हुआ था !

जिसकी वजह से वह बच्चे को पाने में असफल रहा ! इतने में वहां गांव के लोग भी पहुंचने लगे ! जिसकी वजह से तेंदुआ बच्चे को छोड़ भागने के लिए मजबूर हुआ ! अपनी इस बहादुरी की वजह से यह मां काफी सुर्खियों में बनी हुई है ! किरण ने तुरंत पूरी स्तिथि को भाल कर खूब जोर जोर से शोर मचा था ! जिसकी वजह से वहां गांव वाले जल्द ही पहुंच पाए ! इतनी खतरनाक स्थिति में भी किरण ने पूरी जागरूकता से काम लिया ! इसी वजह से वह अपने बच्चे को बचा पाए !

बता दें कि इस खबर की जानकारी वन अधिकारी टाइगर रिजर्व तम सर सीधी असीम भूरिया ने दी ! वहां तुरंत विभाग टीम ने पहुंच मां और बच्चे दोनों को अस्पताल ले जाया गया ! इतना ही नहीं इस घायल बच्चे का पूरा खर्च भी वन विभाग ने उठाया ! बता दें कि इस बच्चे को काफी गहरी चोटें लगी है ! लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि बच्चे की जान को कोई खतरा नहीं ! साथ में ही वन विभाग की ओर से और जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सहयोग स्वरूप कुछ राशि दी जाएगी ! मां की यह बहादुरी का किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button